नौकरी जाने के गम में पत्नी के बाद पति ने भी दी जान
कोलकाता. नौकरी से निकाले जाने के गम में मानसिक तनाव में आकर एक व्यक्ति ने फांसी लगा कर जान दे दी. मृतक का नाम सुप्रकाश अदक (28) है. वह हुगली के मोगरा का रहनेवाला था. घटना उत्तर कोलकाता के सिंथी इलाके के काली चरण सेठ लेन की है. पुलिस के मुताबिक, उसका शव पंखे लटकता […]
कोलकाता. नौकरी से निकाले जाने के गम में मानसिक तनाव में आकर एक व्यक्ति ने फांसी लगा कर जान दे दी. मृतक का नाम सुप्रकाश अदक (28) है. वह हुगली के मोगरा का रहनेवाला था. घटना उत्तर कोलकाता के सिंथी इलाके के काली चरण सेठ लेन की है. पुलिस के मुताबिक, उसका शव पंखे लटकता पाया गया. खबर पाकर सिंथी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को कब्जे में लेकर आरजीकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि वह हुगली से सिंथी इलाके में किराये के घर में पत्नी के साथ रहता था. वह पार्क स्ट्रीट की एक बड़ी कंपनी में काम करता था.
. दो महीने पहले निजी कारणों से उसे उस कंपनी से निकाल दिया गया था. इसके बाद से वह तनाव में था. इसी तनाव के कारण दो महीने पहले उसकी पत्नी ने फांसी लगा ली थी. पत्नी की मौत के बाद सुप्रकाश और भी अकेला हो गया था. तब से वह और भी चिंतित रहने लगा था. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि इसी तनाव के कारण उसने इस तरह का कदम उठाया होगा. कमरे से कोई सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है. मामले की जांच की जा रही है.