14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी में दो संगीतकारों का आर्काइव बनेगा

कोलकाता. रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी की ओर से प्रसिद्ध दो संगीतकारों की रचनाओं व उनकी दुर्लभ सामग्री को लेकर उनका आर्काइव बनाया जायेगा. बंगाल के समृद्ध संगीत खजाने में सुपरहिट बंगाली गीत तैयार करनेवाले दो म्यूजिक कंपोजर, सुधीन दासगुप्ता व सलील चाैधरी का आर्काइव यहां बनाया जायेगा. यह जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर सब्यसाची […]

कोलकाता. रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी की ओर से प्रसिद्ध दो संगीतकारों की रचनाओं व उनकी दुर्लभ सामग्री को लेकर उनका आर्काइव बनाया जायेगा. बंगाल के समृद्ध संगीत खजाने में सुपरहिट बंगाली गीत तैयार करनेवाले दो म्यूजिक कंपोजर, सुधीन दासगुप्ता व सलील चाैधरी का आर्काइव यहां बनाया जायेगा. यह जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर सब्यसाची बासु राय चौधरी ने बताया कि संगीत में महत्वपूर्ण योगदान देनेवाले संगीतकारों को लोग भूलते जा रहे हैं.

जो युवा संगीत में गहरी रुचि रखते हैं, उनको इस आर्काइव से काफी कुछ सीखने को मिलेगा. आमि आगुंतक, जीवने कि पाबो ना जैसे गीतों की लोकप्रियता के साथ-साथ संगीतकार सुधीन दासगुप्ता को काफी उपेक्षित किया गया था. उनकी याद में उनकी रचनाओं का संग्रह कर पहली बार यूनिवर्सिटी द्वारा एक आर्काइव बनाया जा रहा है. यहीं पर दूसरा आर्काइव संगीतकार सलील चौधरी की याद में बनाया जायेगा. इन दोनों आर्काइव के लिए संसाधन सामग्री जुटायी जा रही है. इसमें सुधीन दासगुप्ता की पत्नी मंजुश्री दासगुप्ता से संपर्क कर दुर्लभ सामग्री संग्रहित की जा रही है.

उनका कहना है कि इस तरह के आर्काइव से लोग कलाकारों को याद रखेंगे. एक संगीतकार के रूप में वे कभी भी अवॉर्ड या पुरस्कार के पीछे नहीं भागे. वे चाहते थे कि उनके गीत लोकप्रिय हों व संगीत के माध्यम से वे हर समय लोगों के दिलों से जुड़े रहें. उनका देहांत 1982 में हो गया था.

अब इस आर्काइव से संगीत प्रेमियों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा. रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी के इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर गौतम घोष ने बताया कि जनवरी से पहले ही आर्काइव बन कर तैयार हो जायेगा. इन दोनों के आर्काइव में उनके फोटोग्राफ्स, जिन फिल्मों में उनके गीत गाये गये हैं, उनके पोस्टर, उनके पत्र व हस्तलिखित गीत के बोल भी संग्रहित कर लगाये गये हैं. दासगुप्ता व सलील चौधरी के बीच एक रुचिकर बात यह है कि वे दोनों राजनीति पर चर्चा करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें