मेयर ने किया रवींद्र सरोवर का निरीक्षण
कोलकाता़ : कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी व एमएमआइसी देवाशीष कुमार शनिवार को दक्षिण कोलकाता स्थित रवींद्र सरोवर का निरीक्षण करने पहुंचे और वहां छठ पूजा को लेकर की गयी तैयारियों का जायजा लिया. इस मौके पर एमएमआइसी देवाशीष कुमार ने कहा कि छठव्रतियों की सुविधा के लिए नगर निगम की ओर से हर संभव […]
कोलकाता़ : कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी व एमएमआइसी देवाशीष कुमार शनिवार को दक्षिण कोलकाता स्थित रवींद्र सरोवर का निरीक्षण करने पहुंचे और वहां छठ पूजा को लेकर की गयी तैयारियों का जायजा लिया. इस मौके पर एमएमआइसी देवाशीष कुमार ने कहा कि छठव्रतियों की सुविधा के लिए नगर निगम की ओर से हर संभव कदम उठाये गये हैं.
सरोवर के आसपास आधारभूत सुविधाओं का विकास किया गया है ताकि यहां आनेवाले छठव्रतियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो. गौरतलब है कि पिछले दिनों नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने रवींद्र सरोवर में छठ पूजा के आयोजन पर रोक लगा दी थी, लेकिन उसके बाद एनजीटी के डिवीजन बेंच ने सशर्त यहां छठ पूजा की अनुमति दे दी.
एनजीटी की अनुमति मिलने के बाद निगम ने यहां आधारभूत सुविधाओं का विकास किया है. श्री कुमार ने बताया कि सरोवर में तीन फुट की दूरी पर जाल लगाया जायेगा, पूजा के बाद शाम व सुबह सरोवर की सफाई की जायेगी़ इसके अलावा अन्य कई मुख्य घाटों का भी उन्होंने निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान घाट की साफ-सफाई, हर घाट पर पेयजल की व्यवस्था और वहां मौजूद एंबुलेंस की तैनाती का जायजा लिया गया़.