अपना घर नहीं बदलेंगी मुख्यमंत्री
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घर नहीं बदलने का फैसला किया है. सुरक्षा के मद्देनजर महानगर के कालीघाट स्थित उनके घर की मरम्मत की जायेगी. आवास मंत्री व कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी के अनुसार मरम्मत कार्य के दौरान भी मुख्यमंत्री अपने घर में ही रहेंगी. शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान श्री चटर्जी ने […]
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घर नहीं बदलने का फैसला किया है. सुरक्षा के मद्देनजर महानगर के कालीघाट स्थित उनके घर की मरम्मत की जायेगी. आवास मंत्री व कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी के अनुसार मरम्मत कार्य के दौरान भी मुख्यमंत्री अपने घर में ही रहेंगी. शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान श्री चटर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री घर नहीं बदल रही हैं. उनके घर की मरम्मत की जायेगी, लेकिन उस दौरान भी मुख्यमंत्री अपने घर में ही रहेंगीं. 30 बी, हरीश चटर्जी स्ट्रीट स्थित मुख्यमंत्री के घर की हालत ठीक नहीं है.
कुछ हिस्से जर्जर हो गये हैं. घर के अंदर सीलिंग में लगे बांस इत्यादि सड़ने लगे हैं. इसलिए जितनी जल्द हो, उनके घर को मरम्मत की सख्त जरूरत है. विशेष रूप से मुख्यमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर उन्हें कई बार घर बदलने का प्रस्ताव दिया गया है.
पहले मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, लेकिन बाद में वह इस पर राजी भी हो गयी थीं, लेकिन अब उन्होंने अपना विचार बदल दिया है. अर्थात मरम्मत का काम चलने के बावजूद मुख्यमंत्री एक महीने के लिए अपना घर नहीं बदलेंगी. जल्द ही उनके कालीघाट आवास की मरम्मत का काम आरंभ होगा. सूत्रों के अनुसार उनके घर बदलने के बारे में जिस तरह से चर्चा हो रही है, उससे भी मुख्यमंत्री बेहद दुखी हैं.