नवंबर आंदोलन के 100वीं वर्षगांठ पर वाममोरचा ने निकाली रैली

कोलकाता. नवंबर आंदोलन के 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर वाममोरचा के घटक दल माकपा सहित अन्य दलों ने मिल कर रैली निकाली. इस मौके पर माकपा के प्रदेश महासचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि आज से लगभग 100 वर्ष पहले वाम संगठनों ने ऐतिहासिक आंदोलन किया था, यह आंदोलन अपने अधिकार की रक्षा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2016 7:55 AM
कोलकाता. नवंबर आंदोलन के 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर वाममोरचा के घटक दल माकपा सहित अन्य दलों ने मिल कर रैली निकाली. इस मौके पर माकपा के प्रदेश महासचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि आज से लगभग 100 वर्ष पहले वाम संगठनों ने ऐतिहासिक आंदोलन किया था, यह आंदोलन अपने अधिकार की रक्षा के लिए हुआ था.

अब बंगाल में भी एक बार फिर इस प्रकार के आंदोलन की जरूरत है. क्योंकि वर्तमान समय जिस प्रकार से विरोधी पार्टियों के समर्थक व नेताओं के साथ व्यवहार कर रही है, ऐसे में एक बार फिर यहां आंदोलन की जरूरत है. इस मौके पर माकपा के वरिष्ठ नेताओं में रबिन देव, मानवेंद्र मुखर्जी के साथ-साथ डॉ वरुण मुखर्जी, हाजिफ आलम सैरानी, जीवन प्रकाश साहा, सुदीप बनर्जी, अमोल देव राय, श्रीकांत सोनकर व संजय मालाकार सहित अन्य उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version