मुसलिम महिलाओं के हक में आंदोलन करती रहेगी भाजपा

कोलकाता. देश में कानून व संविधान सभी धर्म, जाति, वर्ग के लोगों के लिए समान है. इसलिए धर्म के आधार पर कानून को नहीं बांटा जा सकता. तीन तलाक के मुद्दे पर भाजपा मुसलिम महिलाओं के साथ है और उनके हक के लिए भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा. यह बातें सोमवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2016 7:55 AM
कोलकाता. देश में कानून व संविधान सभी धर्म, जाति, वर्ग के लोगों के लिए समान है. इसलिए धर्म के आधार पर कानून को नहीं बांटा जा सकता. तीन तलाक के मुद्दे पर भाजपा मुसलिम महिलाओं के साथ है और उनके हक के लिए भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा. यह बातें सोमवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने प्रदेश मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि समाज में सबका अधिकार है, मुसलिम महिलाएं जो आज भी संकीर्णता व हीनता की शिकार हो रही हैं.

मुसलिम महिलाओं के साथ हो रहा दुर्व्यवहार से जहां एक आेर समाज में असमानता फैल रही है, वहीं दूसरी को जनसंख्या विन्यास पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. इस मौके पर प्रदेश भाजपा महिला मोरचा की सचिव लॉकेट चटर्जी ने राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी द्वारा दिये गये बयान की निंदा करते हुए कहा कि एक राज्य के मंत्री द्वारा दिया गया इस प्रकार का बयान साबित करता है कि यहां सिर्फ वोट की राजनीति हो रही है. शिक्षा मंत्री ने इस प्रकार का बयान देकर महिलाओं का अपमान किया है.

इस संबंध में प्रदेश भाजपा मोरचा की ओर केंद्रीय व राज्य महिला आयोग को पत्र लिखा गया है और मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गयी है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर आगामी 18 नवंबर को प्रदेश भाजपा महिला मोरचा की ओर से महानगर के साथ-साथ सभी जिलों में धरना व विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. गौरतलब है कि पिछले दिनों शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा था कि हम अपनी पत्नी व बहु को रखेंगे या नहीं, यह फैसला हमारा होगा. इस फैसले में किसी की दखल अंदाजी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उनके इस बयान पर कटाक्ष करते हुए प्रदेश भाजपा महिला मोरचा की सचिव लॉकेट चटर्जी ने कहा कि महिलाएं कोई सामान नहीं हैं, जिसे कोई अपनी मर्जी से रखे और पसंद नहीं आने पर छोड़ दे. उनका भी पुरुषों की भांति समाज में समान अधिकार है और सम्मान है. उन्होंने कहा कि राज्य में लगभग 1.5 करोड़ मुसलिम महिलाएं हैं, शिक्षा मंत्री के इस बयान ने इन सभी महिलाओं का अपमान किया है और इन महिलाओं के अधिकार की रक्षा के लिए भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा.

100 पूर्णकालिक स्वयंसेवी नियुक्त करेगी भाजपा
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में पार्टी को मजबूत करने व पार्टी के लिए हर समय प्रस्तुत रखने के लिए भाजपा ने स्वयंसेवियों को नियुक्त करने का फैसला किया है. प्राथमिक रूप से भाजपा राज्य में 100 स्वयंसेवी नियुक्त करने जा रही है और इन स्वयंसेवियों को भाजपा द्वारा मासिक वेतन दिया जायेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आगामी पंचायत व लोकसभा चुनाव में तृणमूल के वोट बैंक को तोड़ने के लिए प्रदेश भाजपा ने यह योजना बनायी है.

भाजपा की ओर से गांव, ब्लॉक, जिला, शहर व प्रत्येक बूथ स्तर पर स्वयंसेवी नियुक्त किये जायेंगे. इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सुरेश पुजारी व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य के नेताओं के साथ मिल कर बैठक की है. इस बैठक में पूर्ण कालिक स्वयंसेवियों की नियुक्ति को लेकर केंद्रीय नेतृत्व को पहल करने की मांग की है. इस संबंध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल में भाजपा संगठन को मजबूत करना ही हमारा प्रमुख लक्ष्य है.

केंद्रीय नेतृत्व के सिद्धांत को मानते हुए राज्य में स्वयंसेवियों की नियुक्ति की जायेगी. इस संबंध में बहुत जल्द पार्टी स्तर पर प्रक्रिया शुरू की जायेगी. प्रदेश भाजपा के महासचिव सायंतन बसु ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देश के प्रत्येक राज्य में एक-एक सौ स्वयंसेवी नियुक्त करने की इच्छा जाहिर की है. इसी तर्ज पर इन स्वयंसेवियों की नियुक्ति जायेगी. यह स्वयंसेवी संपूर्ण रूप से राज्य में पार्टी के लिए प्रचार का काम करेंगे. इन लोगों को विधानसभा, लोकसभा व पंचायत चुनाव के लिए काम पर रखा जायेगा और कई लोगों को बूथ स्तर पर रखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version