अलीपुर सेंट्रल जेल में कैदी की मौत
कोलकाता: अलीपुर सेंट्रल जेल के अंदर उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी की मंगलवार को मौत हो गयी. कैदी का नाम बिरेश्वर गोस्वामी (50) है. वह आसनसोल का रहने वाला था. वर्ष 2000 में इलाके में एक हत्या के मामले में गिरफ्तार होने के बाद उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गयी थी. जिसके बाद […]
कोलकाता: अलीपुर सेंट्रल जेल के अंदर उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी की मंगलवार को मौत हो गयी. कैदी का नाम बिरेश्वर गोस्वामी (50) है. वह आसनसोल का रहने वाला था. वर्ष 2000 में इलाके में एक हत्या के मामले में गिरफ्तार होने के बाद उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गयी थी. जिसके बाद से वह बर्दवान जेल में था.
छह महीने पहले उसे बर्दवान जेल से अलीपुर सेंट्रल जेल में लाया गया था. जिसके बाद से वह यहीं रह रहा था. जेल सूत्रों के मुताबिक हृदय रोग के कारण कुछ दिनों से वह बीमार चल रहा था. इसके कारण जेल के अंदर जेल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. सोमवार देर रात से उसकी हालत लगातार बिगड़ने के कारण उसे एसएसकेएम अस्पताल लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी.
घटना की जानकारी के बाद उसके घरवालों ने जेल प्रबंधन के खिलाफ चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका आरोप है जेल में बिरेश्वर की बिगड़ती हालत को देखने के बावजूद जेल प्रबंधन की तरफ से उसे बाहरी अस्पताल में चिकित्सा के लिए नहीं भेजा गया. जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. लिहाजा इसकी शिकायत अलीपुर थाने में करने की भी बात परिवार की तरफ से कही गयी है.