25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता फिल्मोत्सव का उदघाटन आज

कोलकाता. महानगर में आयोजित होनेवाले 22वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव (केआइएफएम) का उदघाटन शुक्रवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में किया जायेगा. इस बार भी फिल्मोत्सव के उदघाटन समारोह में बॉलीवुड व टॉलीवुड के सितारों का तांता लगेगा. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इस बार भी फिल्मोत्सव का उदघाटन करेंगे. इस बार के फिल्मोत्सव की सबसे बड़ी […]

कोलकाता. महानगर में आयोजित होनेवाले 22वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव (केआइएफएम) का उदघाटन शुक्रवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में किया जायेगा. इस बार भी फिल्मोत्सव के उदघाटन समारोह में बॉलीवुड व टॉलीवुड के सितारों का तांता लगेगा. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इस बार भी फिल्मोत्सव का उदघाटन करेंगे.

इस बार के फिल्मोत्सव की सबसे बड़ी खास बात यह होगी कि फिल्मोत्सव के उदघाटन समारोह का आगाज बांग्ला फिल्म से होगा. उदघाटन समारोह में ‘बेचे थाकार गान’ अर्थात् सांग्स ऑफ लाइफ फिल्म दिखायी जायेगी. इस फिल्म का निर्देशन अभिजीत गुहा व सुदेशना राय ने किया है. उदघाटन के अवसर पर बॉलीवुड के बादशाह व पश्चिम बंगाल के ब्रांड अंबैसडर शाहरुख खान भी उपस्थित रहेंगे. उनके साथ-साथ बॉलीवुड के सुपर स्टार संजय दत्ता, अभिनेत्री जया बच्चन व काजल भी मौजूद रहेंगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सभी अतिथियों का स्वागत करेंगी.

गुरुवार को उद्घाटन समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कई मंत्री नेताजी इंडोर स्टेडियम पहुंचे. वहीं फिल्मोत्सव को लेकर नंदन परिसर की सजावट भी जोरों पर की जा रही है. नंदन परिसर की महत्व को बरकरार रखते हुए इसकी सजावट की गयी है.

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा यह आठ दिवसीय फिल्मोत्सव 11 नवंबर को शुरु होगा, जिसमें शहर में 13 जगहों पर 65 देशों से 156 फिल्में दिखायी जायेंगी. इस बार पाकिस्तान की कोई फिल्म नहीं दिखायी जा रही है. इस बार के फिल्मोत्सव में चीन फोकस कंट्री होगी और वहां की सात फिल्मों को दिखाया जायेगा. इसी प्रकार, क्षेत्रीय भाषाआें में मराठी फिल्मों पर फोकस किया गया है. इस बार के फिल्मोत्सव की थीम है – सबके लिए सिनेमा और सिनेमा के लिए सब कुछ. फिल्मोत्सव के दौरान शॉर्ट फिल्में भी दिखायी जायेंगी और इसके लिए भी नंदन परिसर में विशेष स्थान मुहैया कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें