शोभायात्रा में मारपीट, तीन घायल
हुगली. जगद्धात्री शाेभायात्रा के दौरान दो कमेटी के लोगों के बीच रास्ते को लेकर मारपीट हो गयी. इसमें तीन लोग घायल हो गये. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्च करना पड़ा. बता दें कि गुरुवार शाम में चंदननगर में जगद्धात्री शोभायात्रा शुरू हुई, जो रात भर चली. 252 […]
बता दें कि गुरुवार शाम में चंदननगर में जगद्धात्री शोभायात्रा शुरू हुई, जो रात भर चली. 252 लॉरी पर बिजली की सजावट के साथ परिक्रमा शुरू हुई. जिन पूजा कमेटियों को विसर्जन शोभायात्रा में शामिल होने की अनुमति नहीं मिली थी उन्हें शाम चार बजे तक परिक्रमा रूट खाली करने का निर्देश दिया गया था. रास्ता खाली करने को लेकर खलिसानी और आदि महाडांगा क्लब के लोगों में मारपीट हो गयी. खलिसानी कमेटी के सदस्य विसर्जन कर लौट रहे थे, जबकि आदि महाडांगा के सदस्य विसर्जन करने जा रहे थे.
रास्ता को लेकर दोनों कमेटी के लोगों में मारपीट होने लगी. इसमें तीन लोग घायल हुए. सूचना पाकर एसपी प्रवीण कुमार त्रिपाठी और जिलाधिकारी संजय बंसल भी मौके पर पहुंचे. शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन कराया. शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. ड्रोन और सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है. अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटेश्वर राव, श्रीरामपुर अतिरिक्त पुलिस सुपर गौरव लाल, चंदननगर एसडीपीओ राणा मुखर्जी, केंद्रीय जगद्धात्री पूजा कमिटी के महासचिव अशोक साव, चंदननगर के मेयर राम चक्रवर्ती, भदेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन मनोज उप्पाध्याय आदि मौजूद थे.