10वें तल्ले से गिरी महिला, मौत

हावड़ा. एक आवासीय भवन के 10वें तल्ले से गिर कर एक विवाहिता की अस्वाभाविक माैत हो गयी. उसने खुदकुशी की है या इस घटना के पीछे कोई दूसरा कारण है, यह अभी तक रहस्य बना हुआ है. घटना बेलूड़ थाना अंतर्गत गिरीश घोष रोड स्थित फोरम प्रवेश आवासीय भवन के बी ब्लॉक की है. मृतका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2016 7:51 AM

हावड़ा. एक आवासीय भवन के 10वें तल्ले से गिर कर एक विवाहिता की अस्वाभाविक माैत हो गयी. उसने खुदकुशी की है या इस घटना के पीछे कोई दूसरा कारण है, यह अभी तक रहस्य बना हुआ है. घटना बेलूड़ थाना अंतर्गत गिरीश घोष रोड स्थित फोरम प्रवेश आवासीय भवन के बी ब्लॉक की है.

मृतका का नाम मधु तिवारी (25) है. घटना की खबर मिलते ही मौके पर बेलूड़ थाना की पुलिस पहुंची. एसीपी (नॉर्थ) स्वाति भंगालिया भी मौके पर पहुंचीं व घटनास्थल का जायजा लेते हुए कुछ अहम दस्तावेज जब्त किये. मधु के पति का नाम ब्रिजेश तिवारी है. वह दो बच्चों की मां थी.

पुलिस ब्रिजेश के अलावा घर के अन्य सदस्यों‍ से भी पूछताछ कर रही है. उसने खुदकुशी की है या मौत का कोई दूसरा कारण है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही होगा. फोरम प्रवेश आलीशान आवासीय भवन है. दुर्गापूजा के पहले ब्रिजेश ने अपने परिवार के साथ फोरम प्रवेश के बी ब्लॉक, फ्लैट नंबर 1002 में शिफ्ट किया था. ब्रिजेश का संयुक्त परिवार है. बड़े भाई व उनकी पत्नी भी साथ रहती है. शुक्रवार सुबह लगभग 11.30 बजे मधु अपनी बेटी को लेकर स्कूल से घर पहुंची. पांच साल की बेटी अनुष्का अग्रसेन बालिका विद्यालय की छात्रा है. बताया जा रहा है कि बेटी को घर लाने के बाद ब्रिजेश घर से निकला. वह लिफ्ट में ही था कि लोगों की चीख-पुकार सुनी. नीचे आकर देखा कि मधु 10वें तल्ले से कूदी है. उसे फौरन जायसवाल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मधु का मायका पटना में है. बताया जा रहा है कि पति के घर से निकलते ही मधु बेडरूम में गयी. रूम का दरवाजा अंदर से बंद किया. वहां से वह बॉलकोनी के पास आयी. बॉलकोनी लोहे के ग्रिल से घेरा हुआ था, लेकिन इस लोहे के ग्रिल के बीच छोटी सी खिड़की भी है. पुलिस के मुताबिक इसी खिड़की से वह नीचे कूद गयी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पति ने उसे सुबह एटीएम काउंटर के बाहर खड़ा रहने को कहा था. माना जा रहा है कि एटीएम में भीड़ होने की वजह से वह बेटी को साथ लेकर घर लौट आयी. एटीएम में लाइन नहीं लगाने पर पति से उसकी बहस हुई. बहस के बाद पति घर से निकल गया व इसके तुरंत बाद उसने 10वें तल्ले से छलांग लगा दी.

मधु ने 10वें तल्ले से छलांग लगा कर खुदकुशी की है. खुदकुशी का कारण अभी तक साफ नहीं है. बॉलकोनी से जुड़ा कमरा अंदर से बंद था. उसे तोड़ने में हमें 15-20 मिनट लगे हैं. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर घटना की जांच कर रही है. कुछ दस्तावेज भी हमने जब्त किये हैं. पूरी तफ्तीश किये बिना कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.

स्वाति भंगालिया, एसीपी, उत्तर

Next Article

Exit mobile version