दमदम एयरपोर्ट से 277 ग्राम सोना बरामद
कोलकाता. दमदम एयरपोर्ट से फिर से सोना बरामद किया गया. पिछले शनिवार को भी सोना बरामद होने के बाद शुक्रवार सुबह भी एयरपोर्ट से सोना बरामद किया गया. मिली जानकारी के अनुसार, इंडिगों का एक विमान सुबह बैंकाक से कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचा. बाहर निकलने के दौरान इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने राजारहाट निवासी एक यात्री […]
कोलकाता. दमदम एयरपोर्ट से फिर से सोना बरामद किया गया. पिछले शनिवार को भी सोना बरामद होने के बाद शुक्रवार सुबह भी एयरपोर्ट से सोना बरामद किया गया. मिली जानकारी के अनुसार, इंडिगों का एक विमान सुबह बैंकाक से कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचा.
बाहर निकलने के दौरान इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने राजारहाट निवासी एक यात्री पर शक हुआ और उन्होंने उसके सामनों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान उन्हें कुल 277.700 ग्राम सोने का बिस्कुट बरामद हुआ जिसका बाजार मूल्य 690107 आंका गया है़ सोने पर सफेद सीमेंट का लेप लगाकर उसे पैजामे के अंदर छिपाया गया था हालांकि मामले में कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है.