23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

500 और 1000 के नोट बंद करने का फैसला खतरनाक, इसे वापस ले सरकार : ममता बनर्जी

कोलकाता : 500 और 1000 के नोट पर लगी पांबदी को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र सरकार के फैसले को गलत और परेशाना करने वाला बताया है. उन्होंने कहा, मैंने खुद जाकर कई बैंकों का दौरा किया है मैंने उनसे बात की है और उनकी परेशानी को […]

कोलकाता : 500 और 1000 के नोट पर लगी पांबदी को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र सरकार के फैसले को गलत और परेशाना करने वाला बताया है. उन्होंने कहा, मैंने खुद जाकर कई बैंकों का दौरा किया है मैंने उनसे बात की है और उनकी परेशानी को समझा है. आम लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बगैर किसी सुनियोजित योजना के यह फैसला बेहद खतरनाक है 100 रुपये के नोट बैंक में मौजूद नहीं है. यह फैसला सरकार को वापस लेना चाहिए. लगभग 2 लाख से ज्यादा एटीएम बंद हैं वहां पैसा नहीं है लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सिर्फ एक प्रतिशत लोग के पास कालाधन है फिर 99 प्रतिशत लोगों को इतनी परेशानी का सामना क्यों करना पड़ रहा है.

ममता बनर्जी ने इस फैसलो को गलत ठहराते हुए कहा यह लोगों के साथ अत्याचार है. रातोंरात इस तरह का फैसला लिया गया लेकिन कुछ राजनीतिक पार्टियों को इसकी जानकारी पहले से थी. कुछ लोगों को इस योजना से लाभ मिल रहा है यह खतरनाक , आपदा लाने वाले और लोगों को भ्रमित करने वाला फैसला है. यह सर्जिकल एनार्की है. कई अर्थशास्त्री भी मान रहे हैं कि इससे कालेधन पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें