500 और 1000 के नोट बंद करने का फैसला खतरनाक, इसे वापस ले सरकार : ममता बनर्जी
कोलकाता : 500 और 1000 के नोट पर लगी पांबदी को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र सरकार के फैसले को गलत और परेशाना करने वाला बताया है. उन्होंने कहा, मैंने खुद जाकर कई बैंकों का दौरा किया है मैंने उनसे बात की है और उनकी परेशानी को […]
कोलकाता : 500 और 1000 के नोट पर लगी पांबदी को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र सरकार के फैसले को गलत और परेशाना करने वाला बताया है. उन्होंने कहा, मैंने खुद जाकर कई बैंकों का दौरा किया है मैंने उनसे बात की है और उनकी परेशानी को समझा है. आम लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Only 1 % people hold black money; why are the other 99% being harassed for this: WB CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/eVt8BauU15
— ANI (@ANI) November 12, 2016
बगैर किसी सुनियोजित योजना के यह फैसला बेहद खतरनाक है 100 रुपये के नोट बैंक में मौजूद नहीं है. यह फैसला सरकार को वापस लेना चाहिए. लगभग 2 लाख से ज्यादा एटीएम बंद हैं वहां पैसा नहीं है लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सिर्फ एक प्रतिशत लोग के पास कालाधन है फिर 99 प्रतिशत लोगों को इतनी परेशानी का सामना क्यों करना पड़ रहा है.
This is a betrayal with people. A sudden midnight decision was taken. But few ruling party people knew about it: WB CM Mamata Banerjee
— ANI (@ANI) November 12, 2016
ममता बनर्जी ने इस फैसलो को गलत ठहराते हुए कहा यह लोगों के साथ अत्याचार है. रातोंरात इस तरह का फैसला लिया गया लेकिन कुछ राजनीतिक पार्टियों को इसकी जानकारी पहले से थी. कुछ लोगों को इस योजना से लाभ मिल रहा है यह खतरनाक , आपदा लाने वाले और लोगों को भ्रमित करने वाला फैसला है. यह सर्जिकल एनार्की है. कई अर्थशास्त्री भी मान रहे हैं कि इससे कालेधन पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा.