सोल टू सोल की प्रस्तुति से झूम उठे दर्शक

छात्रों ने पेश किया नृत्य व संगीत शिक्षण संस्थान एडुकेयर का स्थापना दिवस मना कोलकाता. उत्तर कोलकाता के बांगुर स्थित एडुकेयर संस्थान की ओर से दमदम के रवींद्र भवन में ‘सोल टू सोल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकाल कर जनता और मीडिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 8:43 AM
छात्रों ने पेश किया नृत्य व संगीत
शिक्षण संस्थान एडुकेयर का स्थापना दिवस मना
कोलकाता. उत्तर कोलकाता के बांगुर स्थित एडुकेयर संस्थान की ओर से दमदम के रवींद्र भवन में ‘सोल टू सोल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकाल कर जनता और मीडिया के सामने प्रस्तुत करना व उनके लिए एक मंच तैयार करना है़
इस वर्ष अपने सालाना फेस्ट ‘सोल टू सोल’ द्वारा संस्थान अपना स्थापना दिवस मना रहा है. इस एनुअल फेस्ट में 70 विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया़ कार्यक्रम के मुख्य आयोजक व कवि अनीष कांजीलाल ने बताया कि यह संस्थान विद्यार्थियों के समग्र विकास की दिशा में कार्य करता है. साथ ही विद्यार्थियों को काउंसिलिंग की सेवा दी जाती है. यहां योग, ध्यान और साइकोथेरेपी की नियमित कार्यशाला का भी आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि सात नवंबर 1997 को संस्थान की स्थापना हुई थी और कार्यक्रम की शुरुआत 2004 में हुई थी.
इसमें नाटक, डांस, स्किट्स, क्विज, वाद-विवाद आदि स्पर्धाएं आयोजित की जाती हैं. कार्यक्रम में कोलकाता के विभिन्न स्कूलों से 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये छात्रों को सम्मानित किया गया. साथ ही माध्यमिक में 98़ 4 प्रतिशत अंक के साथ पास हुए उन्नति जैन को विशेष सम्मान दिया गया़ इस मौके पर कवि अनीष कांजीलाल की कविता का वीडियो भी लांच किया गया़ प्रभात खबर इस आयोजन का मीडिया पार्टनर है.
कार्यक्रम के मुख्य सम्मानित अतिथि प्रभात खबर (कोलकाता) के संपादक तारकेश्वर मिश्र, डीजीएम पिनाकी गुप्ता, प्रसार प्रबंधक देवाशीष ठाकुर व दक्षिण दमदम नगरपालिका के पार्षद मृगांक भट्टाचार्य मुख्य रूप से उपस्थित थे़. इनके अतिरिक्त अतिथि व जज की भूमिका में फैशन डिजाइनर तूही चौधरी, सांस्कृतिक कलाकार सुमंत सरकार, सामाजिक कार्यकर्ता अतीन राय, अभिनेता हरशु मेहरा, अभिनेता अभिनेष जायसवाल, सृष्टि कला संगम के भास्वती मुखर्जी, स्वेतलीमा कश्यप, संजय संधु, डॉ सौमित्रो बसु, अनुराग मोहता, एसएस कांजीलाल, खोखन चंद्र गुप्ता आदक, अरिजीत कर्मकार, नवीन कुमार गुप्ता, अतनु बसु आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version