एसएसकेएम : मरीजों ने भोजन करने से किया इनकार
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े व एक मात्र सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल एसएसकेएम में रविवार को मरीजों ने दोपहर का भोजन लेने से इनकार कर दिया. भोजन की खराब गुणवत्ता को लेकर मरीज उसे लेने नहीं जा रहे थे. एसएसकेएम के नेत्र, कॉर्डियोलॉजी व कॉर्डियोथोरेसिक वैसकुलर साइंसेज (सीटीवीएस) विभाग में भरती मरीजों ने खाना […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े व एक मात्र सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल एसएसकेएम में रविवार को मरीजों ने दोपहर का भोजन लेने से इनकार कर दिया. भोजन की खराब गुणवत्ता को लेकर मरीज उसे लेने नहीं जा रहे थे. एसएसकेएम के नेत्र, कॉर्डियोलॉजी व कॉर्डियोथोरेसिक वैसकुलर साइंसेज (सीटीवीएस) विभाग में भरती मरीजों ने खाना को लेने से इनकार किया. मरीजों का आरोप है कि दोपहर के खाना के मेनू में प्रतिदिन आलू कोहड़ा तथा पपीते की सब्जी दी जाती है.
वहीं खाने की गुणवत्ता भी ठीक नहीं रहती है. एक ही भोजन का स्वाद लेते-लेते मरीज का उब चुके हैं. इसलिए रविवार को उक्त विभागों में भरती मरीजों ने दोपहर का भोजन लेने से इनकार कर दिया. बाद में अस्पतालकर्मियों द्वारा समझाने पर मरीजों ने दोपहर का भोजन किया. भोजन की गुणवत्ता को लेकर राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में आये दिन मरीजों की शिकायतें सामने आती रहती हैं.
गुणवत्ता सुधारने को लेकर हाल ही में कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अधीक्षक ने अस्पताल में भोजन सप्लाई करनेवाले को नोटिस जारी किया है.
उचित मूल्य की दवा दुकान में तोड़फोड़ : बैरकपुर बीएनबोस अस्पताल परिसर स्थित उचित मूल्य की दवा दुकान पर 500 रुपये लेने से इनकार करने पर दो युवकों ने जमकर उत्पात मचाया और दुकान में तोड़फोड़ की. घटना की शिकायत टीटागढ़ थाने में दर्ज करायी गयी है.
सूत्रों के अनुसार रविवार शाम दो युवक 500 का नोट लेकर बीएनबोस अस्पताल स्थित उचित मूल्य की दुकान पर 15 रुपये की कैलशियम की दवा लेने आये थे़ दुकानदार ने 15 रुपये के बदले 500 का खुदरा देने से इनकार कर दिया़ इससे दोनों युवक भड़क गये और हंगामा करने लगे़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़ इस मामले में अब-तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है़