Advertisement
बैंकों में सभी काम के लिए एक ही कतार
कुछ बैंकों के कुशल प्रबंधन के कारण बचा ग्राहकों का काफी समय रविवार को अवकाश होने के कारण आवासीय इलाकों में स्थित बैंकों में लंबी कतार देखी गयी कोलकाता : 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद लोगों को नोट बदलने, जमा करने और निकालने में कहीं-कहीं परेशानी का सामना करना पड़ रहा […]
कुछ बैंकों के कुशल प्रबंधन के कारण बचा ग्राहकों का काफी समय
रविवार को अवकाश होने के कारण आवासीय इलाकों में स्थित बैंकों में लंबी कतार देखी गयी
कोलकाता : 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद लोगों को नोट बदलने, जमा करने और निकालने में कहीं-कहीं परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुछ बैंकों के कुशल प्रबंधन के कारण ग्राहकों का अधिक समय व्यय नहीं हो रहा है. रविवार को महानगर के बैंक खुले थे. कई एटीएम नहीं खुलने, खुली एटीएम में नोट नहीं होने से लोग परेशान रहे. रविवार को अवकाश होने के कारण आवासीय इलाकों में स्थित बैंकों में लंबी कतार देखी गयी. हालांकि व्यावसायिक इलाकों में अपेक्षाकृत कम भीड़ थी. इंडिया एक्सचेंज प्लेस के पास स्थित यूनियन बैंक में अलग-अलग आवश्यकताओं के लिए अलग-अलग काउंटर बना दिये गये थे.
पुराने नोट जमा करने के लिए अलग लाइन, पुराने नोटों में एक लाख रुपये से अधिक नोट जमा करने वालों के लिए अलग लाइन, नकद निकालने के लिए अलग लाइन तथा नोट बदलने वालों की अलग लाइन तथा इनके कई काउंटर बना दिये गये थे. इस कारण न तो लंबी लाइन ही लगी और न ही ग्राहकों को परेशानी ही हुई. लेकिन इसी इलाके में कुछ अन्य बैंकों की शाखाओं में गेट के बाहर केवल एक ही लाइन में लगने के लिए सभी ग्राहकों को कहा गया. इससे लाइन तो लंबी हुई ही तथा ग्राहकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. ज्यादातर एटीएम में पैसे नहीं रहने कारण ग्राहकों को परेशानी हुई.
डाकघरों में रात 8 बजे तक नोटों की बदली
कोलकाता. डाकघरों में शाम आठ बजे तक नोटों की बदली की जायेगी. केंद्रीय संचार एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने अपने फेसबुक वॉल पर यह जानकारी दी है. देश के 25 हजार डाकघरों में यह सुविधा उपलब्ध होगी. कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र सहित अन्य जरूरी पहचान पत्र दिखा कर पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट को नये नोट में बदल सकता है. इसके साथ ही जिन लोगों का डाकघरों में एकाउंट है, वे अपने पुराने नोट जमा दे सकते हैं तथा सीमा के तहत उसकी निकासी भी कर सकते हैं.
मटियाबुर्ज : एटीएम में रुपये खत्म होने पर फूटा गुस्सा
मटियाबुर्ज इलाके के आकरा रोड में रविवार शाम की घटना
भीड़ को संभालने गयी पुलिस पर भी पथराव
रात तक बैंक खुला रखने की कर रहे थे मांग
मटियाबुर्ज और राजाबागान थाने की पुलिस ने किया हालात को सामान्य
कोलकाता : बैंक बंद होने के बाद एटीएम में भी रुपये खत्म होने को लेकर पोर्ट इलाके के राजाबागान में बैंक के बाहर ग्राहकों का गुस्सा फूट पड़ा. बैंक के बाद एटीएम का भी शटर बंद होने के बाद बैंक के बाहर लोग प्रदर्शन करने लगे. घटना रविवार शाम को मटियाबुर्ज इलाके के आकरा रोड की है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक तय समय खत्म होने के बाद ग्राहकों के रुपये की कमी को दूर किये बिना रविवार शाम को बैंक बंद हो गया. सोमवार को बैंक त्योहार के कारण बंद है. वहीं, एटीएम में रुपये डालने के कुछ ही देर में रुपये खत्म हो जा रहे हैं. लिहाजा लोगों की मांग थी कि रविवार को रात तक बैंक खुला रखना होगा, जिससे ग्राहकों में रुपये की मांग पूरी की जा सके. लोगों का कहना था कि गत दो-तीन दिनों से इलाके में बैंक व एटीएम से ग्राहकों को पर्याप्त रुपये नहीं मिल रहे हैं. इस कारण रात तक बैंक को खोलकर उनकी मांग पूरी की जाये. इसी मांग पर लोग राजाबाजान व मटियाबुर्ज में बैंक के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. खबर पाकर भारी संख्या में राजाबागान थाने की पुलिस की टीम वहां पहुंची और लोगों को समझा कर शांत कराने की कोशिश करने लगी.
लेकिन पुलिस को देखते ही ग्राहकों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा और पुलिसकर्मियों को लक्ष्य कर लोगों ने पथराव भी किया. हालात पर काबू पाने के लिए डीसी पोर्ट के कार्यालय से रिजर्व फोर्स को वहां भेजा गया और स्थिति काफी मशक्कत के बाद सामान्य हुई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस घटना में तीन पुलिस वाले जख्मी हुए हैं. सभी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. घटना के बाद से आसपास के इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement