एक गौरवशाली जाति है क्षत्रिय समाज : अरूप

हावड़ा. हमारी संस्कृति, पोशाक और खानपान भले ही अलग-अलग है लेकिन पूरा हिंदुस्तान का स्वर एक है. विभिन्नताओं में भी एकता हमारी पहचान है. हावड़ा एक मिनी इंडिया है जहां हर जाति, धर्म व प्रदेश के लोग रहते हैं. क्षत्रिय समाज एक शक्तिशाली और गौरवशाली समाज है. क्षत्रिय समाज के लोगों की समाज सेवा सराहनीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 1:22 AM
हावड़ा. हमारी संस्कृति, पोशाक और खानपान भले ही अलग-अलग है लेकिन पूरा हिंदुस्तान का स्वर एक है. विभिन्नताओं में भी एकता हमारी पहचान है. हावड़ा एक मिनी इंडिया है जहां हर जाति, धर्म व प्रदेश के लोग रहते हैं. क्षत्रिय समाज एक शक्तिशाली और गौरवशाली समाज है. क्षत्रिय समाज के लोगों की समाज सेवा सराहनीय है. संस्था को गंगासागर तीर्थ स्थल पर धर्मशाला बनाने के लिए जमीन की आवश्यकता है. इसके लिए संस्था को चाहिए कि वह राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र लिखें.

मैं हर तरह से सहयोग करूंगा. ये बातें अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज और अखिल भारतीय क्षत्रिय सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में दशहरा, दीपावली एवं छठ पर्व के उपलक्ष्य में प्रीति सम्मलेन का उदघाटन करते हुए राज्य के सहकारिता मंत्री अरूप राय ने सलकिया रोड स्थित श्रीराम वाटिका सभागार में कहीं. इस अवसर पर राज्य के खेल मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा कि हम कुछ ऐसा कार्य करें जिससे घर, समाज और देश के लोग गौरवान्वित महसूस करें. हमारा दायित्व है कि हम अपने बच्चों को विरासत में मिले मानवीय मूल्यों का पाठ पढ़ायें. इस अवसर पर प्रभात खबर के संपादक तारकेश्वर मिश्र ने कहा कि संस्था के मुख्य संरक्षक जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में समाज जो सेवा कार्य कर रहा है वह हमारे लिए एक आदर्श है. साथ ही श्री सिंह की समाज को जोड़ने की भूमिका भी महत्वपूर्ण है. उद्योगपति और समाजसेवी प्रह्लाद राय गोयनका ने कहा कि क्षत्रिय समाज के साथ मिलकर गंगा मिशन जिस तरह से सामाजिक कार्य कर रहा है, वह प्रेरक है.

गंगा स्वच्छ होगी तभी उसका जल अमृत होगा. गंगा को हम मां मानें और उसमें किसी तरह की वस्तु न डालें. मौके पर कृष्ण प्रताप सिंह, पत्रकार सुधांशु शेखर, गौतम चौधरी आदि ने भी अपने विचार रखे. अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष शेखर सिंह और कार्यक्रम का संचालन महासचिव शंकर बक्स सिंह ने किया. संस्था के मुख्य संरक्षक जयप्रकाश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समाज के विकास में जिन लोगों ने तन-मन-धन से सहयोग दिया है वे हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं. आपसी एकता से ही समाज का विकास होगा. महाराणा प्रताप की प्रेरणा लेकर मैं वादा करता हूं कि मरते दम तक समाज के विकास के लिए काम करता रहूंगा. इस अवसर पर समाजसेवी लक्ष्मीकांत तिवारी, जगमोहन बागला, भोला प्रसाद सोनकर, गौतम चौधरी आदि सम्मानित अतिथि उपस्थित थे.

कार्यक्रम में आनंद नारायण सिंह (गुल्लू), शिवशंकर सिंह, मनोज सिंह पारासर, प्रतीक तिवारी, सुजीत कुमार सिंह, अजय सिंह, संतोष सिंह, अजय बहादुर सिंह, तारक दत्त सिंह, संजय सिंह, सुधीर सिंह, बिलास सिंह भदौरिया, दामोदर सिंह, प्रतिभा सिंह, जनक सिंह, अभिमन्यू सिंह, विनोद सिंह, डॉ हरेंद्र सिंह, राजा बाबू सिंह, राकेश सिंह, प्रभुनाथ सिंह, गुड्डन सिंह, अरविंद सिंह, कृष्णा सिंह, आरपी सिंह, अविनाश गुप्ता, सुमन सिंह, विजेंदर सिंह, चंद्रिका सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, मनोज सिंह, विपिन सिंह, आयुष सिंह, विनोद सिंह, ओमप्रकाश सिंह, रणविजय सिंह, दिनेश सिंह, रवि प्रताप सिंह, रणधीर सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, अजित पांडेय, शिव कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे. मौके पर सौरभ गिरि ने भजन प्रस्तुत किया.

Next Article

Exit mobile version