उलबेड़िया में नाबालिग से दुष्कर्म
हावड़ा. उलबेड़िया थाना अंतर्गत बागंड़ा इलाके के वेकूताल गांव में एक नाबालिग से दुष्कर्म की घटना घटी है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार बताया गया है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 […]
हावड़ा. उलबेड़िया थाना अंतर्गत बागंड़ा इलाके के वेकूताल गांव में एक नाबालिग से दुष्कर्म की घटना घटी है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार बताया गया है.
आरोपी का नाम प्रद्युत मांझी बताया गया है. घटना सोमवार देर शाम उस समय घटी, जब पीड़िता घर पर अकेली थी. पीड़िता की तबीयत अधिक बिगड़ने के कारण उसे कोलकाता मेडिकल कालेज में दाखिल कराया गया है. जानकारी के अनुसार, वह घर पर अकेली थी. पास वाले कमरे में उसकी वृद्धा दादी थी.
उसकी मां काम पर गयी थी. अकेलेपन का फायदा उठाते हुए प्रद्युत उसके घर पहुंचा व दुष्कर्म कर वहां से फरार हो गया. घर में अचेत हालत में मिली किशोरी को पहले उलबेड़िया महकमा अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसे कोलकाता रेफर कर दिया गया है. शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है.