आरोप है कि तृणमूल के दो गुट निजामुद्दीन और शमशेरुद्दीन के गुट के बीच काफी समय से इलाका दखल को लेकर विवाद चला आ रहा है. आरोप है कि सुबह शमशेर के दल ने मंगलवार सुबह निजामुद्दीन के दल पर हमला किया.
दोनों गुटों के बीच बमबाजी व गोलीबारी आरंभ हुई. कुछ देर तक झड़पें होती रहीं. दोनों गुट की बमबाजी के वजह से स्थानीय लोगों में हड़कप मच गया. दोनों गुटों में झड़प में तीन लोग घायल हो गये. खड़दा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू में किया. पुलिस घटना के सिलसिले में किसी को गिरफ्तारी नहीं कर पायी है. दोनों गुट की लड़ाई की वजह से इलाके में काफी तनाव फैल गया.