खड़दा : तृणमूल के दो गुटों में बमबाजी, एक को लगी गोली

कोलकाता : खड़दा थाना क्षेत्र की कमरहट्टी नगरपालिका के नयाबस्ती इलाके में मंगलवार सुबह तृणमूल के दो गुटों में हुई बमबाजी व गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गये. गोली लगने से घायल एक व्यक्ति को सागर दत्त अस्पताल में भरती किया गया है. उसे कोलकाता के एक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है. आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 8:15 AM
कोलकाता : खड़दा थाना क्षेत्र की कमरहट्टी नगरपालिका के नयाबस्ती इलाके में मंगलवार सुबह तृणमूल के दो गुटों में हुई बमबाजी व गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गये. गोली लगने से घायल एक व्यक्ति को सागर दत्त अस्पताल में भरती किया गया है. उसे कोलकाता के एक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है.

आरोप है कि तृणमूल के दो गुट निजामुद्दीन और शमशेरुद्दीन के गुट के बीच काफी समय से इलाका दखल को लेकर विवाद चला आ रहा है. आरोप है कि सुबह शमशेर के दल ने मंगलवार सुबह निजामुद्दीन के दल पर हमला किया.

दोनों गुटों के बीच बमबाजी व गोलीबारी आरंभ हुई. कुछ देर तक झड़पें होती रहीं. दोनों गुट की बमबाजी के वजह से स्थानीय लोगों में हड़कप मच गया. दोनों गुटों में झड़प में तीन लोग घायल हो गये. खड़दा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू में किया. पुलिस घटना के सिलसिले में किसी को गिरफ्तारी नहीं कर पायी है. दोनों गुट की लड़ाई की वजह से इलाके में काफी तनाव फैल गया.

Next Article

Exit mobile version