राज्य में खनन क्षेत्र में निवेश की व्यापक संभावनायें : वित्त मंत्री

कोलकाता: पश्चिम बंगाल ने कंपनियों को राज्य में कोयला खनन और खोज गतिविधियों में निवेश के लिए आमंत्रित किया है. इसके साथ ही राज्य में इस क्षेत्र में उपलब्ध व्यापक संभावनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने का भी प्रयास किया गया है. राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने बुधवार को कहा कि देवोचा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2016 8:40 AM
कोलकाता: पश्चिम बंगाल ने कंपनियों को राज्य में कोयला खनन और खोज गतिविधियों में निवेश के लिए आमंत्रित किया है. इसके साथ ही राज्य में इस क्षेत्र में उपलब्ध व्यापक संभावनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने का भी प्रयास किया गया है.
राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने बुधवार को कहा कि देवोचा पाचमी कोयला ब्लॉक में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कोयला भंडार है. इसमें करीब दो अरब टन कोयला भंडार होने का अनुमान है. इसमें बंगाल सहित छह इकाइयां हिस्सेदार हैं. इसके अलावा बंगाल ने राज्य में लोह अयस्क की खोज के लिए कुद्रेमुख के साथ गंठबंधन किया है. श्री मित्रा महानगर में आइएमएमइ और वैश्विक खान सम्मेलन 2016 को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल ने ग्रेनाइट के छह संभावित ब्लॉकों की पहचान की है.

इनमें से तीन में प्रतिस्पर्धी बोलियों के बाद खोज का काम शुरू हो गया है. श्री मित्रा ने बताया कि पश्चिम बंगाल विद्युत विकास निगम की चार खानों में खनन का काम जल्द ही शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इन सभी में निवेश की व्यापक संभावनाएं मौजूद हैं. उन्होंने कंपनियों से आग्रह किया कि वह इसका लाभ उठायें. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि खनन गतिविधियां सामाजिक लिहाज से जिम्मेदारी के साथ होनी चाहिये और जहां यह परियोजना शुरू की जाती है, वहां लोगों के साथ बातचीत के बाद इस दिशा में कदम उठाया जाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version