दो सरकारी बसों की टक्कर में 44 यात्री घायल

कोलकाता: कसबा इलाके में दो सरकारी बसों की टक्कर में 44 यात्री घायल हो गये. इनमें से 36 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. छह यात्रियों को गहरी चोट लगी है. उनमें से चार का इलाज गैर सरकारी व बाकी का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है. घायलों में 21 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2014 8:55 AM

कोलकाता: कसबा इलाके में दो सरकारी बसों की टक्कर में 44 यात्री घायल हो गये. इनमें से 36 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. छह यात्रियों को गहरी चोट लगी है. उनमें से चार का इलाज गैर सरकारी व बाकी का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है. घायलों में 21 पुरुष व 15 महिला यात्री हैं.

दुर्घटना के बाद पुलिस ने दोनों बसों को जब्त कर लिया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर लगभग 3.30 बजे एस-4 नंबर की सीएसटीसी बस व सी-14 नंबर की सीटीसी बस तेज रफ्तार से दक्षिण कोलकाता की तरफ जा रही थीं. अचानक रूबी क्रॉसिंग के पास दोनों में भिड़ंत हो गयी.

दुर्घटना के समय दोनों बसों में 44 यात्री सवार थे. कसबा थाने की पुलिस ने दोनों बसों को जब्त कर लिया है. बसों में आपस में आगे निकलने की होड़ ही दुर्घटना का कारण माना जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version