बकखाली में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

कोलकाता. राज्य पुलिस के सीआइडी की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर बकखाली के एक होटल में गुप्त रूप से चलाये जा रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक होटल से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और वहां से पांच किशोरियों को भी मुक्त कराया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम पिंटू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 1:10 AM
कोलकाता. राज्य पुलिस के सीआइडी की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर बकखाली के एक होटल में गुप्त रूप से चलाये जा रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक होटल से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और वहां से पांच किशोरियों को भी मुक्त कराया गया है.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम पिंटू माइति (29), संजय दास उर्फ शुभेंदु (30) और मोहम्मद मुश्ताक गाजी हैं जबकि अन्य दो गिरफ्तार आरोपी ग्राहक हैं. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक, बॉकखाली के होटल में गुप्त तरीके से सेक्स रैकेट चलाये जाने की जानकारी उन्हें एकाधिक जगहों से मिल रही थी.

लिहाजा सीआइडी के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसअोजी) की टीम ने एक होटल में छापामारी की और वहां से पांच किशोरियों को मुक्त कराया गया. सभी किशोरियां बैरकपुर, गरिया, जोका व सोदपुर की रहनेवाली हैं. सभी की उम्र 15-17 वर्ष के बीच है. यहां के होटलों में देह व्यापार कराने के बाद युवतियों को दूसरे राज्यों में भेज दिया करता था.

Next Article

Exit mobile version