स्कूल की दूसरी मंजिल से कूद गया छात्र, घायल

कोलकाता. महानगर के शेक्सपीयर सरणी इलाके में एक गैर सरकारी स्कूल के दूसरे तल्ले से 17 वर्षीय एक छात्र ने छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की. घटना गुरुवार दोपहर को शेक्सपीयर सरणी इलाके के मोइरा स्ट्रीट की है. हालांकि समय पर उसे अस्पताल ले जाने पर उसका उसकी जान बच गयी. इस घटना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 1:10 AM
कोलकाता. महानगर के शेक्सपीयर सरणी इलाके में एक गैर सरकारी स्कूल के दूसरे तल्ले से 17 वर्षीय एक छात्र ने छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की. घटना गुरुवार दोपहर को शेक्सपीयर सरणी इलाके के मोइरा स्ट्रीट की है. हालांकि समय पर उसे अस्पताल ले जाने पर उसका उसकी जान बच गयी. इस घटना में उसके पैरों की हड्डियों में काफी गहरी चोट आयी है.

वह इस स्कूल में 11वीं कक्षा में विज्ञान का छात्र है और महानगर से सटे साल्टलेक के सेक्टर तीन का रहनेवाला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, स्कूल के तीसरे व चौथे क्लास में उपस्थित नहीं रहने के कारण उसकी तलाश शुरू हुई. इसके बाद अचानक खबर मिली कि वह दूसरी मंजिल से कूद गया है. तत्काल उसे एक गैर सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्राथमिक जांच में पता चला कि स्कूल के अंदर उसके स्कूल बैग के ज्योमेट्री के बक्से में सिगरेट मिलने के कारण एक शिक्षिका ने उसे फटकार लगायी थी. इसके बाद ही गुस्से में आकर उसने यह कदम उठाया.

अस्पताल में फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बनी है. पुलिस का कहना है उसका बयान लेने के बाद ही इसके पीछे के कारण का पता चल सकेगा. वहीं इस घटना की खबर पाकर स्कूल के बाहर अन्य अभिभावक भी चिंतित होकर पहुंच गये थे. बाद में स्थिति सामान्य की गयी.ो

Next Article

Exit mobile version