नोटबंदी: हालात सामान्य होने के संकेत

कोलकाता: नोटबंदी के फैसले के बीच विगत दिनों की अफरातफरी के बाद अब स्थिति कुछ सामान्य होने लगी है. बैंकों में पुराने नोट को नये नोट में बदलने का काम भी अब धीमा हो गया है. बैंकों व एटीएम में मांग के अनुरूप रुपये की सप्लाई के मद्देनजर अब िस्थति सामान्य होने लगी है. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2016 1:39 AM
कोलकाता: नोटबंदी के फैसले के बीच विगत दिनों की अफरातफरी के बाद अब स्थिति कुछ सामान्य होने लगी है. बैंकों में पुराने नोट को नये नोट में बदलने का काम भी अब धीमा हो गया है. बैंकों व एटीएम में मांग के अनुरूप रुपये की सप्लाई के मद्देनजर अब िस्थति सामान्य होने लगी है. इसके साथ ही एटीएम में लगनेवाली लाइनें भी छोटी होने लगी हैं.

हालांकि अब भी कुछ इलाकों में एटीएम में लाइन दिखायी देती है, लेकिन यह 11-15 लोगों से ज्यादा नहीं है. नागरबाजार में आइडीबीआइ बैंक की एटीएम में लाइन बहुत छोटी देखी गयी.

उधर, नये नोट के बाजार में अाने के साथ ही नये नोट से कारोबारियों ने लेनदेन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. कई बैंकों में कारोबारी नये नोट जमा करते दिखायी दिये. इसके साथ ही बाजार में भी 2000 के नये नोट से लेनदेन शुरू हो गया है.

Next Article

Exit mobile version