नोटबंदी पर तृणमूल बना रही भय का माहौल : भाजपा
कोलकाता. उच्च मूल्य के नोटों के चलन बंद करने के मुद्दे पर भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर भय का माहौल बनाने का आरोप लगाया. शनिवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश भाजपा के सचिव प्रताप बनर्जी ने कहा कि आखिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस नोटबंदी को लेकर इतना नाटक क्यों कर रही […]
कोलकाता. उच्च मूल्य के नोटों के चलन बंद करने के मुद्दे पर भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर भय का माहौल बनाने का आरोप लगाया. शनिवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश भाजपा के सचिव प्रताप बनर्जी ने कहा कि आखिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस नोटबंदी को लेकर इतना नाटक क्यों कर रही हैं.
क्या सच में वह आम जनता के लिए लड़ रही हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा 500-1000 रुपये के पुराने नोट को आखिर क्याें एक महीने तक छूट देने की बात कर रही है. भाजपा ने उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें इस कदम को लागू करने के तौर तरीकों से आम लोगों के हितों को नुकसान पहुंचने की बात कही गई है. भाजपा ने कहा कि सरकार कोई भी जन विरोधी कदम नही उठा सकती और ऐसे कदम उठा कर आखिर वह जनता से वोट मांगने कैसे जा सकती है.
उन्होंने कहा कि उच्च मूल्य के नोटों के चलन बंद करने के बाद कम मूल्य की करेंसी की कमी के कारण लोगों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है लेकिन वे प्रधानमंत्री के बड़े नोटों को अमान्य करने के कदम का समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि यह कालाधन के खिलाफ है. वहीं, प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री को आम जनता की चिंता नहीं है, बल्कि उनको चिंता है सारधा व नारदा कांड से कमाये हुए रुपये का. मुख्यमंत्री के इस नाटक को आम जनता भली भांति समझ रही है.