बेहद तकलीफ में हैं लोग : ममता

कोलकाता: नोटबंदी का जबरदस्त विरोध कर रहीं मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के अनुसार केंद्र के इस फैसले के बाद से देश के लोग बेहद तकलीफ में हैं. विशेष रूप से आम लोग व छोटे व्यवसायियों को मोदी सरकार के इस फैसले का खमियाजा भुगतना पड़ रहा है. नोटबंदी के फैसले के खिलाफ शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2016 2:11 AM
कोलकाता: नोटबंदी का जबरदस्त विरोध कर रहीं मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के अनुसार केंद्र के इस फैसले के बाद से देश के लोग बेहद तकलीफ में हैं. विशेष रूप से आम लोग व छोटे व्यवसायियों को मोदी सरकार के इस फैसले का खमियाजा भुगतना पड़ रहा है.
नोटबंदी के फैसले के खिलाफ शनिवार को वह महानगर स्थित रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दफ्तर जा पहुंचीं. इसके साथ ही उन्होंने बड़ाबाजार जा कर व्यवसायियों व श्रमिकों के साथ भी बात की.

अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के द्वारा लोगों की दिक्कतों का वर्णन करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा कि एशिया के सबसे बड़े बाजार बड़ाबाजार का औचक दौरा किया. हॉकरों, व्यवसासियों, मजदूरों, दुकानदारों व आम लोगों की समस्या को सुना. सभी ने गहरा दुख व्यक्त किया. सभी जाति, समुदाय, धर्म के लोगों ने पेश आ रही समस्याआें के बारे में बताया, सभी राज्य के लोगों ने तकलीफ बतायी, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार व पंजाब के लोग.

मुख्यमंत्री ने लिखा कि लोग कह रहे हैं कि पिछले दस दिनों से सब कुछ शुन्य तक पहुंच गया है. बेहद दुखद स्थिति है. गौरतलब है कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने महानगर के कई बैंकों व एटीएम का दौरा कर लाेगों से बात कर स्थिति का जायजा लिया था.
बैंककर्मियों के कामकाज की सराहना
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने नोटबंदी के फैसले के खिलाफ जिहाद छेड़ रखा है. पश्चिम बंगाल से लेकर देश की राजधानी तक वह नरेंद्र मोदी के इस फैसले का विरोध कर रही हैं. इस मुद्दे पर जहां वह तमाम विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रही हैं, तो दूसरी आेर मुख्यमंत्री ने बैंककर्मियों के कामकाज की सराहना की है. नोटबंदी के फैसले के खिलाफ शनिवार को महानगर के बीबीडी बाग स्थित रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय दफ्तर जाकर अधिकारियों से स्थिति की जानकारी हासिल करने और केंद्र पर निशाना साधने के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि मेरा दिल बैंककर्मियों व अधिकारियों के लिए दुखता है. सभी गहरे तनाव में हैं. अफसोस की बात है, सभी हालात के शिकार हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नोटबंदी के फैसले के बाद बैंकों व एटीएम की लाइन में मारे गये लोगों के प्रति शोक भी व्यक्त किया है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने नोटबंदी के फैसले को वापस लेने के लिए केंद्र सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है, जिसकी मियाद रविवार को खत्म होनेवाली है.

Next Article

Exit mobile version