कोलकाता : महानगर के एक निजी अस्पताल ने मरीज के परिजनों द्वारा दिये जा रहे 500 व 1000 के नोट लेने से इनकार कर दिया. इस कारण मरीज को अस्पताल से छुट्टी नहीं दी. यह मामला ढाकुरिया स्थित एमआरआइ अस्पताल की है. मरीज का नाम एस शर्मा है. उसे गायनो संबंधित सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
शनिवार से अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली थी. लेकिन उसके परिजनों द्वारा पुराने नोट दिये जाने पर प्रबंधन ने डिस्चार्ज करने से इनकार कर दिया. मरीज के परिजन उत्पल राय ने बताया कि बतौर इलाज खर्च 95 हजार रुपया अस्पताल में जमा कराने की बात भी. इसमें से करीब 55 हजार रुपया मेडिक्लेम से जमा कर दिया गया था. शेष राशि नकद जमा करायी जा रही थी. लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने पुराने नोट लेने से इनकार कर दिया.
काफी मशक्कत के बाद अस्पताल प्रबंधन चेक लेने को तैयार हआ. परिजनों की ओर से एडवांस चेक और जरूरी दस्तावेज दिये जाने के बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिली. इस बारे में अस्पताल के जन संपर्क अधिकारी ने कहा कि वह राज्य के बाहर हैं. उन्हें घटना की जानकारी नहीं है. अस्पताल के सीइओ ने भी कहा कि वह मामले से वगत नहीं है. पूरी जानकारी लेने के बाद ही कुछ कह पायेंगे.