गैस रिसाव से लगी आग, महिला झुलसी
हावड़ा : सिलिंडर में लगी पाइप से गैस रिसाव होने पर आग लग गयी. इसमें एक महिला झुलस गयी. उसका नाम सोनी शर्मा (26) बताया गया है. उसे हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके शरीर का 60 फीसदी से अधिक हिस्सा जल गया है. यह घटना गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत सनातन मिस्त्री लेन […]
हावड़ा : सिलिंडर में लगी पाइप से गैस रिसाव होने पर आग लग गयी. इसमें एक महिला झुलस गयी. उसका नाम सोनी शर्मा (26) बताया गया है. उसे हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके शरीर का 60 फीसदी से अधिक हिस्सा जल गया है. यह घटना गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत सनातन मिस्त्री लेन स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में हुई. जानकारी के अनुसार, सोनी घर में अकेली थी. बेटी स्कूल गयी थी. सुबह 10 बजे खाना बनाते समय उसने महसूस किया कि पाइप से गैस रिसाव हो रहा है. मदद के लिए उसने पड़ोसी को बुलाया.
पाइप चेक करने के बाद सोनी ने फिर से ओवन जलाया और रसोई घर से सटे कमरे में चली गयी. महज कुछ ही देर बाद जबरदस्त विस्फोट हुआ. रसोई घर के साथ कमरा भी आग की चपेट में आ गया. आग की लपटें इतनी भयावह थी कि पंखा व एलइडी पिघल गये. खबर पाकर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझायी.