नोटबंदी से दुकानदारी ठप, व्यापारी परेशान
कोलकाता : नोटबंदी के बाद कई बाजार में दुकानदारी ठप हो गयी है. दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगना तो दूर सुबह से शाम तक गिने चुने लोग ही पहुंच रहे. नोटबंदी का असर उन दुकानों पर अधिक पड़ा, जिन्होंने मॉल या किसी बड़े मार्केट में भाड़े पर दुकान लेकर व्यापार चला रखा है. उन […]
कोलकाता : नोटबंदी के बाद कई बाजार में दुकानदारी ठप हो गयी है. दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगना तो दूर सुबह से शाम तक गिने चुने लोग ही पहुंच रहे. नोटबंदी का असर उन दुकानों पर अधिक पड़ा, जिन्होंने मॉल या किसी बड़े मार्केट में भाड़े पर दुकान लेकर व्यापार चला रखा है. उन दुकानदारों को दुकान के भाड़े के साथ मजदूरों का वेतन भी चुकाना है. ऐसे में कुछ दुकानदार 500 और 1000 के पुराने नोट लेकर सामान बेचने को मजबूर हैं. धर्मतल्ला के न्यू मार्केट में एक मार्केट में कुछ दुकानदार पुराने नोट लेकर सामान दे रहे हैं. वहीं कुछ दुकानदार 1000 के नोट के बदले 800 का सामान भी नहीं दे रहे.
दुकानदारों का कहना है कि धंधा चलाने के लिए नोट लेने पड़ रहे हैं. वैसे भी जब मोदीजी ने 500 व 1000 के नोट बैंकों में जमा करने के लिए 50 दिन का समय दिया है तो जल्दबाजी करने की क्या जरूरत है. नोट नहीं लेने से एक ओर यहां दुकानदारी ठप हो रही थी, वहीं दूर-दराज से चल कर आ रहे ग्राहक भी निराश होकर लौट रहे थे.