अब 2000 का नोट बना मुसीबत
कोलकाता : छोटे दुकानदार, पान मसाला बेचनेवाले, फेरीवाले व सब्जी विक्रेता अब तक 500 और 1000 के नोट के खुदरा को लेकर परेशान होते थे. कई बार तो ऐसा होता था कि खुदरा नहीं होने पर दुकानदार ग्राहकों को लौटा देते थे, वहीं अब 2000 का नया नोट ऐसे दुकानदारों के लिए बड़ी मुसीबत बना […]
कोलकाता : छोटे दुकानदार, पान मसाला बेचनेवाले, फेरीवाले व सब्जी विक्रेता अब तक 500 और 1000 के नोट के खुदरा को लेकर परेशान होते थे. कई बार तो ऐसा होता था कि खुदरा नहीं होने पर दुकानदार ग्राहकों को लौटा देते थे, वहीं अब 2000 का नया नोट ऐसे दुकानदारों के लिए बड़ी मुसीबत बना हुआ है.
एक ओर यहां 10, 20, 50 व 100 के नोट की किल्लत है, वहीं 2000 का नोट देख कर दुकानदार नाराज हो जा रहे हैं. इसके चलते दुकानदारी पर असर पड़ रहा है. दुकानदाराें का कहना है सरकार को 2000 की जगह 50 और 100 के नोटों की बैंकों में भरमार कर देनी चाहिए, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो.