केंद्र ने कर्मचारियों को 10 हजार रुपये तक देने का एलान किया था
राज्य सरकार के ग्रुप सी व डी के कर्मी व शिक्षा व गैर शिक्षाकर्मी, पंचायतों, नगरपालिकाआें व नगर निगमों के ग्रुप सी व डी स्तर के कर्मचारियों को सुविधा
कोलकाता : 500 व 1000 रुपये के पुराने नोट पर लगी पाबंदी के बाद देश भर में नकदी की भारी किल्लत हो गयी है. इस किल्लत का असर सरकारी कर्मचारियों पर भी पड़ा है. उनकी मदद के लिए केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को 10 हजार रुपये तक वेतन नकदी के रूप में देने का एलान किया था. अब पश्चिम बंगाल सरकार ने भी इस दिशा में कदम आगे बढ़ाया है. राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों को 5000 हजार रुपये तक वेतन नकद के रूप में देने की घोषणा की है. इस संबंध में सोमवार को राज्य सचिवालय से एक सर्कुलर जारी किया गया.
सर्कुल के अनुसार राज्य सरकार के ग्रुप सी व डी के कर्मी एवं शिक्षा व गैर शिक्षाकर्मी, पंचायतों, नगरपालिकाआें एवं नगर निगमों के ग्रुप सी व डी स्तर के कर्मचारियों आदि को इस सुविधा का लाभ मिलेगा. सरकारी एलान के अनुसार कम से कम दो हजार रुपये एवं अधिक से अधिक पांच हजार रुपये नकद वेतन दिया जायेगा. नकद वेतन 30 नवंबर तक मिल जायेगा. पर, इसके लिए सरकारी कर्मचारियों को 25 नवंबर तक आवेदन करना पड़ेगा.