21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपचुनाव में तृणमूल का बोलबाला, सभी सीटों पर जीत

कोलकाता : राज्य की दो लोकसभा सीटों व एक विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में तृणमूल को जीत हासिल हुई. तमलुक व कूचबिहार लोकसभा सीटों तथा मंटेश्वर की विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में तृणमूल की जीत के अलावा भाजपा का वोट प्रतिशत भी बढ़ा है. तमलुक से दिव्येंदू अधिकारी, कूचबिहार से पार्थप्रतीम […]

कोलकाता : राज्य की दो लोकसभा सीटों व एक विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में तृणमूल को जीत हासिल हुई. तमलुक व कूचबिहार लोकसभा सीटों तथा मंटेश्वर की विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में तृणमूल की जीत के अलावा भाजपा का वोट प्रतिशत भी बढ़ा है. तमलुक से दिव्येंदू अधिकारी, कूचबिहार से पार्थप्रतीम राय और मंटेश्वर से सैकत पांजा को जीत मिली.

तमलुक लोकसभा केद्र से चार लाख 97 हजार 525 मतों के अंतर से तृणमूल उम्मीदवार दिव्येंदू अधिकारी को जीत मिली. उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी माकपा की मंदिरा पांडा को हराया. 2014 में यहां जीत का अंतर दो लाख 46 हजार 481 था. मंटेश्वर से तृणमूल उम्मीदवार सैकत पांजा को एक लाख 27 हजार 127 मतों के अंतर से जीत मिली. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी माकपा के मोहम्मद उसमान गनी सरकार को हराया.

2014 में यहां जीत का अंतर 706 था. यहां वाममोरचा, कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी. कूचबिहार में तृणमूल उम्मीदवार पार्थप्रतीम राय को चार लाख 12 हजार 363 मतों के अंतर से जीत मिली. उन्हें सात लाख 94 हजार 374 मत मिले. यहां तृणमूल के वोट प्रतिशत में 19.59 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. यहां भाजपा उम्मीदवार हेमचंद्र बर्मन ने अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुल तीन लाख 81 हजार 133 वोट हासिल किये. भाजपा उम्मीदवार को यहां दूसरा स्थान मिला. भाजपा के वोट प्रतिशत में यहां 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें