दिल्ली रवाना हुईं ममता बनर्जी

कोलकाता. नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार दोपहर दिल्ली रवाना हो गयीं. लेकिन इससे पहले नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह मंगलवार को दिल्ली में धरना देंगी. दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने यहां हवाईअड्डे पर कहा कि मैं साढ़े 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 7:27 AM
कोलकाता. नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार दोपहर दिल्ली रवाना हो गयीं. लेकिन इससे पहले नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह मंगलवार को दिल्ली में धरना देंगी. दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने यहां हवाईअड्डे पर कहा कि मैं साढ़े 12 बजे जंतर मंतर पर प्रदर्शन करुंगी और मैं अन्य दलों से नोटबंदी पर सड़क पर अपना विरोध दर्ज कराने की अपील करती हूं जिससे कि लोगों को भारी मुश्किलें हुई हैं.

दूसरे दलों के आने के बारे में पूछे जाने पर सुश्री बनर्जी ने कहा कि अगर कोई दल आना चाहता है तो उनका स्वागत है. संसद में हम सब एक साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कल जब वह दिल्ली में होंगी, तृणमूल कांग्रेस नोटबंदी के खिलाफ कोलकाता में सड़कों पर उतरेगी. अन्य दलों को भी अपना विरोध दर्ज कराने के लिए अपनी क्षमता से आगे आना चाहिए क्योंकि यह आम लोगों से जुड़ा मुद्दा है.

Next Article

Exit mobile version