Advertisement
सीएम के निर्देश पर चेत गये सरकारी अस्पताल
कोलकाता: राज्य के एकमात्र सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एसएसकेएम के रोनाल्ड रॉस बिल्डिंग में आगलगी की घटना के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर सोमवार रात से ही दमकल की गाड़ी और लैडर की व्यवस्था कर दी गयी. वुडलैंड वार्ड के पास दमकल वाहन और लैंडर रखे गये हैं. पीजी समेत राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज में […]
कोलकाता: राज्य के एकमात्र सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एसएसकेएम के रोनाल्ड रॉस बिल्डिंग में आगलगी की घटना के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर सोमवार रात से ही दमकल की गाड़ी और लैडर की व्यवस्था कर दी गयी. वुडलैंड वार्ड के पास दमकल वाहन और लैंडर रखे गये हैं. पीजी समेत राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे दमकल के वाहन और लैंडर रहेंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री ने एहतियात के तौर पर राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में सोमवार रात से ही अग्निशमन की पुख्ता व्यवस्था करने का निर्देश दिया था. 24 घंटे के अंदर मुख्यमंत्री के निर्देश का पालन किया गया.
पीजी पहुंचे दमकल मंत्री व अरूप विश्वास : पीजी मेंं आगजनी की घटना के बाद मंगलवार को एक बार फिर दमकल मंत्री शोभन चटर्जी एवं अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन अरूप विश्वास ने अस्पताल का जायजा लिया. दमकल मंत्री ने बताया कि पीजी समेत राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे दमकल वाहन और लैडर की व्यवस्था की गयी है. जिन मेडिकल कॉलेज में जगह की कमी है, उनके आसपास दमकल वाहन व लैडर मौजूद रहेंगे. प्रत्येक वर्ष पीजी समेत सभी मेडिकल कॉलेज में अग्निशमन व्यवस्था पर ऑडिट रिपोर्ट तैयार की जायेगी. पीजी के रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन सह मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि 2011 के बाद राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों की स्थिति में सुधार हुआ है. पीजी अग्निकांड की जांच चल रही है. सोमवार शाम में फोरेंसिक टीम ने स्थिति का जायजा लिया. हालांकि अब तक हमें फोरेंसिक रिपोर्ट नहीं मिली है. मंगलवार को एसएसकेएम अस्पताल के सभी विभाग में कामकाज सामान्य रहा.
मोबाइल टॉवर लगानेवाली कंपनियों पर हो सकती है कार्रवाई : पीजी अस्पताल में कई मोबाइल कंपनियों के टॉवर लगे हैं. सूत्र बताते हैं कि करीब छह टॉवर और दो सरवर रूम हैं. बताया जा रहा कि रोनाल्ड रॉस बिल्डिंग पर लगे टॉवर की वजह से ही आग लगी थी. मंत्री अरूप विश्वास ने बताया कि मोबाइल टॉवर लगाने वाली कई कंपनियां नियमों को ताक पर रख कर अस्पताल में काम कर रही हैं. ऐसी कंपनियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जायेगी. सूत्रों के अनुसार, सोमवार रात में पीजी अधीक्षक डॉ. के काराबी बोराल की ओर से भवानीपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement