सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में माझी गिरफ्तार
कोलकाता. प्रिंसेप घाट के पास छात्रों को गंगा की सैर कराने में लापरवाही बरतने के आरोप में साउथ पोर्ट थाना की पुलिस ने एक बोट के माझी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार माझी का नाम शेख सैफुद्दीन है. वह उस बोट का माझी है, जिससे गंगा नदी में गिर कर यादवपुर विश्वविद्यालय में कम्प्यूटर साइंस […]
पुलिस के मुताबिक, इस घटना के बाद रौनक के पिता सुब्रत साहा ने इसकी शिकायत साउथ पोर्ट थाना में दर्ज करायी थी. शिकायत में उन्होंने कहा था कि बोट के माझी व रौनक के चारों दोस्तों की लापरवाही के कारण ही यह घटना घटी, इसके कारण पुलिस इसकी निष्पक्ष जांच करे और सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करे. शिकायत दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की तो पाया कि बोट में रौनक के साथ उसके चार अन्य दोस्त अनुराग राय (20), स्मितेंदु दास (19), श्रद्धा दे (19) और देबारती मजुमदार (20) समेत कुल पांच छात्र मौजूद थे.
इनमें से किसी को भी तैरना नहीं आता था. वहीं जांच में पुलिस का कहना है कि नाव में छात्रों को बीच गंगा में सैर कराने ले जाकर माझी कैसे बच्चों को अकेला छोड़ कर दूसरे नाव में चला गया. इसी से उसकी लापरवाही सामने आती है. इसके अलावा घटना के समय रौनक के अन्य दोस्त कहां थे, उन सभी के सामने कैसे रौनक गंगा नदी में गिर गया. इसकी जांच के लिए सभी दोस्तों से पूछताछ हो रही है.