तृणमूल कांग्रेस जयहिंद वाहिनी ने निकाला जुलूस

कोलकाता. केंद्रीय सरकार द्वारा लिये गये नोटबंदी फैसले के विरोध में 45 वार्ड तृणमूल कांग्रेस जयहिंद वाहिनी के तत्वावधान में एक विशाल जुलूस ब्रेबर्न रोड, टी बोर्ड से निकलकर अोल्ड चीना बाजार, क्लाइव रो, नेताजी सुभाष रोड व जैकसन लेन होते हुए बेर्बन रोड, कैनिंग स्ट्रीट संगम स्थल पर पहुंचा. जहां, कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2016 1:31 AM
कोलकाता. केंद्रीय सरकार द्वारा लिये गये नोटबंदी फैसले के विरोध में 45 वार्ड तृणमूल कांग्रेस जयहिंद वाहिनी के तत्वावधान में एक विशाल जुलूस ब्रेबर्न रोड, टी बोर्ड से निकलकर अोल्ड चीना बाजार, क्लाइव रो, नेताजी सुभाष रोड व जैकसन लेन होते हुए बेर्बन रोड, कैनिंग स्ट्रीट संगम स्थल पर पहुंचा.

जहां, कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के फैसले के विरोध में नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया. जुलूस का नेतृत्व तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पांडेय, राजेश सिन्हा, प्रदीप मजूमदार, बलराम पांडेय व 45 वार्ड के अध्यक्ष शैलेश मिश्रा, अनिल सिंह, सचिन त्रिपाठी ने किया. जुलूस में मुख्य रुप से राजदेव सिंह, संजय सिंह, सुशील शुक्ला, मुन्ना मंडल, ललन सिंह, मुकेश चौधरी, राजीव शर्मा, कृष्णा खरवार, शैलेश सोनकर, मो. सलमान, राहुल चौबे, सुनील राय, मो. शौकत, दीना रावत, गणेश जोशी, विनोद सोनकर, बृजेश मिश्रा, रामकुमार यादव, अजय राय चौधरी आदि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version