11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराने नोट जलाने पर डॉक्टर गिरफ्तार

कोलकाता. कालेधन को जमा कर बैठे लोग उसे सफेद करने में लगे हुए हैं, वहीं कुछ लोगों ने 500 और 1000 के नोटों को जलाना शुरू कर दिया है. शनिवार को विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के बागुईहाटी थाना इलाके के केष्टोपुर में एक बहुमंजिली इमारत में एक डाॅक्टर पर नोट जलाने का मामला संज्ञान में आया […]

कोलकाता. कालेधन को जमा कर बैठे लोग उसे सफेद करने में लगे हुए हैं, वहीं कुछ लोगों ने 500 और 1000 के नोटों को जलाना शुरू कर दिया है. शनिवार को विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के बागुईहाटी थाना इलाके के केष्टोपुर में एक बहुमंजिली इमारत में एक डाॅक्टर पर नोट जलाने का मामला संज्ञान में आया है. आरोपी डाॅक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, लेकिन पुलिस कुछ बोल नहीं पा रही है.
क्या है मामला
केष्टोपुर के प्रफुल्ल कानन रोड पर एक बहुमंजिली इमारत में रह रहे एक प्राइवेट डॉक्टर ने शनिवार सुबह अपनी छत पर जाकर पुराने नोट जलाने शुरू कर दिये. आसपास के छतों पर घूम रहे लोगों ने यह नजारा देखा तो तुरंत इलाका पुलिस को सूचना दी. हालांकि जब तक मौके पर पुलिस पहुंची तब तक नोट जल कर राख हो चुके थे, लेकिन पुलिस ने डॉक्टर को पुराने नोट जलाने के आरोप में गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ बोल नहीं रहे, लेकिन सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि आरोपी डॉक्टर ने करीब एक करोड़ के पुराने नोट जलाये हैं.

पुलिस जांच कर रही है. नोट जलने के बाद पुलिस द्वारा डॉक्टर की गिरफ्तारी होने के बाद इलाके में अनेक प्रकार की चचाएं बन चुकी हैं. कुछ लोगों का कहना है कि आरोपी डॉक्टर कई साल से लोगों को जम कर लूट रहा था, मोदी की नोटबंदी के बाद वह बौखला गया और पुराने नोटों में आग लगा दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें