बस स्टेशन से सर्विस प्लेस तक हर जगह पुलिस तैनात
सभी रैंक के तीन हजार अतिरिक्त फोर्स की हुई तैनाती 19 बस, 12 ट्राम डीपो, 4 फेरी घाट व चार निगम के गैरेज में रहेगी पुलिस सड़क पर 16 विभागीय मोबाइल यूनिट, एचआरएफएस 25 लगायेगी गश्त 11 डिप्टी कमिश्नर व 21 असिस्टेंट कमिश्नर करेंगे निगरानी कहीं भी समस्या में पड़ने पर 100 नंबर पर पुलिस […]
सभी रैंक के तीन हजार अतिरिक्त फोर्स की हुई तैनाती
19 बस, 12 ट्राम डीपो, 4 फेरी घाट व चार निगम के गैरेज में रहेगी पुलिस
सड़क पर 16 विभागीय मोबाइल यूनिट, एचआरएफएस 25 लगायेगी गश्त
11 डिप्टी कमिश्नर व 21 असिस्टेंट कमिश्नर करेंगे निगरानी
कहीं भी समस्या में पड़ने पर 100 नंबर पर पुलिस को फोन कर लें मदद
कोलकाता : केंद्र सरकार की नोटबंदी के विरोध में सोमवार को वामपंथी दलों द्वारा बुलायी गयी 12 घंटे की हड़ताल को विफल करने को लेकर कोलकाता पुलिस की तरफ से सुरक्षा के बड़े इंतजाम किये गये हैं.
कोलकाता पुलिस की तरफ से महानगर के सभी मार्केट प्लेस, सर्विस प्लेस, बस स्टैंड व मेट्रो स्टेशनों के अलावा सियालदह व कोलकाता रेलवे स्टेशन के बाहर कुल तीन हजार से ज्यादा पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि महानगर के विभिन्न स्थानों पर कुल 179 पुलिस पिकेट बनाये गये हैं. इसमें उत्तर कोलकाता में 11, इएसडी विभाग में 21, सेंट्रल कोलकाता में 22, दक्षिण कोलकाता में 35, पोर्ट विभाग में 16, एसइडी विभाग में 20, एसएसडी विभाग में 24, एसडब्ल्यूडी विभाग में 30 पुलिस पिकेट शामिल हैं.
इन पिकेट से लोगों की मदद की जायेगी, जबकि महानगर में कुल 19 बस व 12 ट्राम डीपो में पुलिस पर्याप्त संख्या में तैनात है. इसके अलावा 23 मेट्रो स्टेशनों, चार फेरी घाट व चार केएमसी के गैरेज के बाहर भी पुलिस तैनात है. इसके साथ महानगर में सभी महत्वपूर्ण मार्केट प्लेस में भी 43 पुलिस पिकेट से निगरानी हो रही है. वहीं दफ्तर वाले इलाकों में भी 83 पुलिस पिकेट में लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है.
इसके अलावा 16 डिविजनल मोबाइल वैन सड़कों पर अवरोध व प्रदर्शन करनेवालों पर निगरानी रख रही है. इसके अलावा 25 हेवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड सड़कों पर शांति व्यवस्था को सुदृढ़ रखेगी. वहीं सभी विभागीय डीसी दफ्तर में भी अतिरिक्त पुलिस बल रखे गये हैं, जिससे जरूरत पड़ने पर उनकी मदद ली जा सके. इन सभी इंतजाम की देखरेख का दायित्व कुल 11 डिप्टी कमिश्नर व 21 असिस्टेंट कमिश्नर को दिया गया है. पुलिस का दावा है कि आम दिनों की तरह महानगर में इस दिन यातायात व्यवस्था व महानगर की स्थिति स्वाभाविक रहेगी.