कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार का परिवहन विभाग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार बड़े पैमाने पर नियुक्तियां करने जा रहा है. बताया गया है कि पश्चिम बंगाल वित्त विभाग ने इस नियुक्ति प्रस्ताव को पहले ही अपनी मंजूरी दे दी है. परिवहन विभाग यात्रियों की मांग और मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार और अधिक बसें शुरू करने की पहल कर रहा है. इसी कारण बस चालक और कंडक्टर के पदों पर 900 अस्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति की जायेगी. नवान्न सूत्रों के अनुसार, पश्चिम बंगाल परिवहन विभाग 450 बस चालकों और इतनी ही संख्या में कंडक्टरों की नियुक्ति करेगा, ताकि अधिक सरकारी बसों को सड़कों पर उतारा जा सके. इस प्रस्ताव को अगली कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी जायेगी. इन दोनों पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. बताया जा रहा है कि यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग 200 नयी सीएनजी बसें सड़कों पर उतारने जा रही है. सड़क पर अधिक बसें चलने से यात्रियों को अब लंबे समय तक सड़क पर खड़ा नहीं रहना पड़ेगा. वहीं, बसों की संख्या बढ़ने पर दैनिक यात्रियों को रात तक बसें मिल सकेंगी. जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार सड़कों पर अधिक सरकारी बसें चलाना चाहती है. लेकिन परिवहन विभाग में पर्याप्त स्टाफ की कमी है. इसलिए बड़ी संख्या में अस्थायी रूप में बस चालक और कंडक्टर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है