रतन सरकार गार्डेन स्ट्रीट स्थित पार्टी कार्यालय से निकले इस जुलूस ने वार्ड की परिक्रमा की अौर गिरीश पार्क स्थित जोड़ासांको विधायक स्मिता बक्सी के कार्यालय के पास पहुंचा जहां पूर्व विधायक संजय बक्सी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से आम जनता पर इसका गहरा असर पड़ा है. जनता के रोजाना कामकाज इस फैसले से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. मां-माटी-मानुष विचारधारा को लेकर चल रही तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी एक बार फिर जनता की इस तकलीफ को महसूस कर इस फैसले के विरोध में उनके साथ खड़ी हुई हैं.
गिरीश पार्क में पार्टी कार्यकर्ताओं के समावेश में तृणमूल नेता तपन राय, स्वपन बर्मन व उत्तर कोलकाता तृणमूल यूथ कांग्रेस के कार्यकारी सभापति सौम्य बक्सी व अन्य प्रमुख रूप से शामिल हुए. यहां से एक बड़े जुलूस के रूप में सभी पार्टी कार्यकर्ता कॉलेज स्क्वायर में आयोजित पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के आह्वान पर महारैली में शामिल हुए. वार्ड 22 से संतोष माली, दीपक माली, राजा सोनकर, परिमल कुमार, टूटन घोष, अपूर्वो देवनाथ, बापी, रिट्टू, सोनू, अनूप, दिलीप, ऋषि, प्रदीप, चंदन, मिथुन, विवेक, गोपाल, कानू, सुरेश, राहुल, शंकर व अन्यों पार्टी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय योगदान दिया. वार्ड के युवा तृणमूल अध्यक्ष वरुण मल्लिक ने कहा कि तृणमूल की सुप्रीमो जनता के साथ हैं और हम अपनी नेत्री के साथ उनके हर एक कदम से कदम मिलाने को तैयार है.