अधीर ने राज्य व केंद्र सरकारों को निशाने पर लिया
कोलकाता. आक्रोश दिवस के मौके पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से रैली निकाली गयी. यह रैली विधान भवन स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से पार्क सर्कस तक गयी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी के नेतृत्व में यह रैली निकाली गयी. रैली में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ नारे भी लगाये गये. संवाददाताओं से श्री चौधरी ने […]
यह सभी को पता है कि राज्य के ऊपर काफी ऋण है, लेकिन लोगों के हित में कुछ और ऋण लिया जा सकता है. यह अच्छे कार्य के लिए होगा. जन वितरण प्रणाली के जरिये लोगों को जरूरत का सामान राज्य सरकार मुहैया करा सकती है. किसान हो या चाय बागान में काम करनेवाले लोग, सभी भुगत रहे हैं. घर चलाने के लिए उनके पास नकदी नहीं है. राज्य सरकार को गरीब व श्रमिक श्रेणी की मदद के लिए आगे आना होगा.
नोटबंदी के संबंध में श्री चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बेपरवाह तरीके से बर्ताव कर रहे हैं. देश के लोग समस्या में हैं. प्रधानमंत्री को लोगों के सवालों का जवाब देना होगा. नोटबंदी के खिलाफ उनका आंदोलन आनेवाले दिनों में भी चलेगा. वह काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन स्थिति को संभालने में नाकामी की वह निंदा करते हैं. सरकार फैसला लेने में असमर्थ दिखाई देती है.
उन्होंने प्रधानमंत्री की तुलना मोहम्मद बिन तुगलक से की. राज्य में शिशु तस्करी की हालिया घटनाओं के संबंध में श्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार को शिशु तस्करी के मुद्दे पर श्वेत पत्र जारी करना होगा. इतने नर्सिंग होम को कैसे लाइसेंस मिल जाता है. राज्य सरकार को लाइसेंस देने की पद्धति को जाहिर करना होगा. इस मामले में सीबीआइ जांच की मांग करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि समूचे देश में शिशु तस्करी का नेटवर्क फैला हुआ है. सरकार को तत्काल सीबीआइ जांच का आदेश देना चाहिए. यह जांच अदालत के तत्वावधान में होनी चाहिए. राज्य सरकार की ओर से नर्सिंग होम की कोई निगरानी नहीं की जाती. समूचे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था ढह चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री को जवाब देना होगा.