हुगली में युवा कांग्रेस नेता की हत्या का मामला
कोलकाता: कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के विधायकों ने हुगली जिले के युवा कांग्रेस के नेता की हत्या पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान की मांग करते हुए शुक्रवार को विधानसभा का बहिस्कार किया. विधायकों ने शुक्रवार को दिन भर के लिए विधानसभा की कार्यवाही का बायकॉट किया. कांग्रेस विधायक दल के नेता अभिजीत रहमान […]
कोलकाता: कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के विधायकों ने हुगली जिले के युवा कांग्रेस के नेता की हत्या पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान की मांग करते हुए शुक्रवार को विधानसभा का बहिस्कार किया.
विधायकों ने शुक्रवार को दिन भर के लिए विधानसभा की कार्यवाही का बायकॉट किया. कांग्रेस विधायक दल के नेता अभिजीत रहमान ने गुरुवार को हुई हत्या की घटना पर मुख्यमंत्री के बयान की मांग की. हालांकि मुख्यमंत्री सदन में मौजूद नहीं थीं. कांग्रेस विधायक दल के नेता मोहम्मद सोहराब ने कहा कि उनकी पार्टी ने इस नृशंस हत्या के बारे में सदन को बताया और उसके लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा : मुख्यमंत्री सदन में नहीं थीं, इसलिए हमने बहिर्गमन किया. गौरतलब है कि हुगली जिले के मोगरा में गुरुवार को हुगली लोकसभा युवा कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अभिजीत को पीट-पीट कर मार डाला गया था.
उधर, कांग्रेस की मांग पर तृणमूल कांग्रेस नेता और संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा : मैं क्या कह सकता हूं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी स्वयं ही अग्रिम जमानत पर हैं और वह अन्य की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पहले अपनी गिरफ्तारी से बचे उसके बाद दूसरी की गिरफ्तारी की मांग करें. हालांकि कोई भी मृत्यु दुखजनक है. प्रशासन पूरे मामले की जांच व कार्रवाई कर रही है.
मृतक के भाई से राहुल गांधी ने की बात
दूसरी ओर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मृतक के भाई से फोन पर बातचीत की तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उल्लेखनीय है कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर चौधरी ने 24 फरवरी को हुगली चलो अभियान का नारा दिया है.