आज पटना में ममता बनर्जी मोदी की नोटबंदी का करेंगी विरोध, लालू नहीं होंगे शामिल
कोलकाता/पटना: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जीमंगलवारको उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में नरेंद्र मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद आज बुधवार को पटना में प्रदर्शन करेंगी. पटना के प्रस्तावित प्रदर्शन में आज ममता बनर्जी को लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का समर्थन […]
कोलकाता/पटना: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जीमंगलवारको उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में नरेंद्र मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद आज बुधवार को पटना में प्रदर्शन करेंगी. पटना के प्रस्तावित प्रदर्शन में आज ममता बनर्जी को लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का समर्थन मिलेगा. मुख्यमंत्रीबनर्जी के साथ उनकी सरकार के कई मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस के कई नेता भी लखनऊ गये थे.
People are suffering due to #DeMonetisation. What I say is something which Lalu ji and Rabri devi too say: Mamata Banerjee,WB CM pic.twitter.com/471twFz7Vy
— ANI (@ANI) November 29, 2016
मंगलवार रात पटना पहुंचने पर ममता बनर्जी ने कहा कि लालू प्रसाद की पार्टी अलग है और नीतीश कुमार की पार्टी अलग है. वे लालू प्रसाद के घर भी गयीं. लालू ने स्वास्थ्य कारणों से ममता के प्रदर्शन में शामिल होने से इनकार किया है, लेकिन उनकी पार्टी के कुछ अहम नेता रहेंगे.
WB CM Mamata Banerjee with Lalu Prasad Yadav and Rabri Devi at their residence in Patna pic.twitter.com/2Ib7Aac91z
— ANI (@ANI) November 29, 2016
केंद्र सरकार की नोटबंदी के फैसले के खिलाफ देश में जनमत तैयार करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री देश के कई राज्यों में सभा करने वाली हैं. उन्होंने पिछले दिनों कोलकाता में प्रदर्शन के दौरान संकल्प लिया था कि वे नरेंद्र मोदी को देश की राजनीति से बाहर कर देंगी. उनकी इस रणनीतिवसंकल्प के तहत उनका पहला पड़ाव लखनऊ था.
I have come here to meet Lalu ji, heard before Chhath that he is not well. Enquired about his health: Mamata Banerjee,WB CM pic.twitter.com/kLCEDUMe3r
— ANI (@ANI) November 29, 2016
पटना में उनके साथ पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम और कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य राम प्यारे राम भी हैं. पटना के बाद मुख्यमंत्री पंजाब भी जायेंगी आैर वहां भी नोटबंदी के खिलाफ अभियान चलायेंगी.