आज पटना में ममता बनर्जी मोदी की नोटबंदी का करेंगी विरोध, लालू नहीं होंगे शामिल

कोलकाता/पटना: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जीमंगलवारको उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में नरेंद्र मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद आज बुधवार को पटना में प्रदर्शन करेंगी. पटना के प्रस्तावित प्रदर्शन में आज ममता बनर्जी को लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का समर्थन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 9:13 AM

कोलकाता/पटना: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जीमंगलवारको उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में नरेंद्र मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद आज बुधवार को पटना में प्रदर्शन करेंगी. पटना के प्रस्तावित प्रदर्शन में आज ममता बनर्जी को लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का समर्थन मिलेगा. मुख्यमंत्रीबनर्जी के साथ उनकी सरकार के कई मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस के कई नेता भी लखनऊ गये थे.

मंगलवार रात पटना पहुंचने पर ममता बनर्जी ने कहा कि लालू प्रसाद की पार्टी अलग है और नीतीश कुमार की पार्टी अलग है. वे लालू प्रसाद के घर भी गयीं. लालू ने स्वास्थ्य कारणों से ममता के प्रदर्शन में शामिल होने से इनकार किया है, लेकिन उनकी पार्टी के कुछ अहम नेता रहेंगे.

केंद्र सरकार की नोटबंदी के फैसले के खिलाफ देश में जनमत तैयार करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री देश के कई राज्यों में सभा करने वाली हैं. उन्होंने पिछले दिनों कोलकाता में प्रदर्शन के दौरान संकल्प लिया था कि वे नरेंद्र मोदी को देश की राजनीति से बाहर कर देंगी. उनकी इस रणनीतिवसंकल्प के तहत उनका पहला पड़ाव लखनऊ था.

पटना में उनके साथ पश्चिम बंगाल के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम और कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य राम प्यारे राम भी हैं. पटना के बाद मुख्यमंत्री पंजाब भी जायेंगी आैर वहां भी नोटबंदी के खिलाफ अभियान चलायेंगी.

Next Article

Exit mobile version