मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोलकाता पुलिस व कोलकाता नगर निगम को भी स्वयंसेवी संस्थाआें पर निगरानी रखने के लिए कहा गया है. शिशु कल्याण कमेटी को स्वयंसेवी संस्थाआें के दफ्तरों में जाकर उनके कामकाज की जांच करने का भी निर्देश दिया गया है.
Advertisement
स्वयंसेवी संस्थाआें की सूची तैयार करने का निर्देश
कोलकाता: शिशु तस्करी के रोजाना नये मामले सामने आ रहे हैं. विधाननगर नगर निगम के चुनाव में भाजपा के मेयर पद के उम्मीदवार रहे डाॅ दिलीप घोष की गिरफ्तारी ने मामले को आैर भी गंभीर बना दिया है. शिशु तस्करी रोकने के लिए राज्य सरकार भी कमर कस कर तैयार हो गयी है. इस मामले […]
कोलकाता: शिशु तस्करी के रोजाना नये मामले सामने आ रहे हैं. विधाननगर नगर निगम के चुनाव में भाजपा के मेयर पद के उम्मीदवार रहे डाॅ दिलीप घोष की गिरफ्तारी ने मामले को आैर भी गंभीर बना दिया है. शिशु तस्करी रोकने के लिए राज्य सरकार भी कमर कस कर तैयार हो गयी है. इस मामले में कुछ स्वयंसेवी संस्थाआें की संलिप्ता को देखते हुए उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ऐसी संस्थाआें की तालिका तैयार की जायेगी.
नवान्न सूत्रों के अनुसार जो स्वयंसेवी संस्थाएं विशेष रूप से बच्चों के लिए काम करती हैं, उन पर विशेष नजर रखी जायेगी. शिशु कल्याण कमेटी को बच्चों से संबंधित स्वयंसेवी संस्थाआें के कामकाज की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement