उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिल कर तलाश शुरू की और एक नहर के किनारे स्थित झाड़ियों में कंबल में लपेट कर रखे गये तीन शिशु पाये.
Advertisement
नहर के पास झाड़ियों से मिले तीन शिशु
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के फलता इलाके में एक नहर के पास झाड़ियों से तीन शिशुओं को निकाला गया. हाल में जिले में एक अंतरराष्ट्रीय शिशु तस्करी गिरोह का भंडाफोड किया गया था. जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चांदमाला इलाके के लोगों ने शिशुओं के रोने की […]
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के फलता इलाके में एक नहर के पास झाड़ियों से तीन शिशुओं को निकाला गया. हाल में जिले में एक अंतरराष्ट्रीय शिशु तस्करी गिरोह का भंडाफोड किया गया था. जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चांदमाला इलाके के लोगों ने शिशुओं के रोने की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोगों ने फलता पुलिस थाने को जानकारी दी. इसके बाद वहां पुलिसकर्मी पहुंचे और शिशुओं को बाहर निकाला.
अधिकारी ने कहा कि तीनों शिशुओं (दो लड़कियों और एक लड़के) को डायमंड हार्बर के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने कहा कि हम पता लगा रहे हैं कि इन शिशुओं का संबंध किसी तस्करी गिरोह से है या नहीं और साथ ही उनकी पहचान कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement