इकबालपुर में अवैध निर्माण के खिलाफ पुलिस का अभियान

कोलकाता. महानगर के इकबालपुर इलाके में अवैध निर्माण की समस्या काफी अहम है. अवैध निर्माण की वजह से एक ओर जहां हादसे का खतरा बना रहता है, वहीं गरीब और आम लोगों का आशियाना भी छीनने का खतरा मंडराता रहता है. इलाके में अवैध निर्माण की रोकथाम व अंकुश के लिए पुलिस काफी सख्त हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 3:26 AM
कोलकाता. महानगर के इकबालपुर इलाके में अवैध निर्माण की समस्या काफी अहम है. अवैध निर्माण की वजह से एक ओर जहां हादसे का खतरा बना रहता है, वहीं गरीब और आम लोगों का आशियाना भी छीनने का खतरा मंडराता रहता है. इलाके में अवैध निर्माण की रोकथाम व अंकुश के लिए पुलिस काफी सख्त हो गयी है. गुरुवार को इकबालपुर थाना प्रभारी जे मुखर्जी के नेतृत्व में पुलिस ने इलाके में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया.

अभियान इकबालपुर लेन, मोमिनपुर, मयूरभंज रोड समेत अन्य कई इलाकों में चलाया गया. अभियान के दौरान पुलिस ने कई अवैध निर्माण कार्य रुकवाया. साथ ही कई जगहों पर अवैध निर्माण की सूची भी बनायी गयी. इकबालपुर थाना के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अवैध निर्माण कार्य रुकवाने के दौरान करीब 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इलाके में पुलिस का अभियान जारी रखने का संकेत दिया गया है.

इतना ही नहीं पुलिस अवैध निर्माण की सूची जल्द निगम अधिकारियों को सौंपेगी, ताकि आरोपियों पर कार्रवाई हो सके. इधर निगम अधिकारियों ने कहा कि सूचना मिलने पर यथासंभव कदम उठाये जायेंगे. पुलिस के अभियान को लेकर स्थानीय कुछ लोगों ने काफी सराहना की है. उन्होंने कहा कि इकबालपुर ही नहीं, बल्कि पोर्ट इलाके में कई ऐसी जगह हैं, जहां के लोग अवैध निर्माण से होनेवाली परेशानी झेल रहे हैं. ऐसा अभियान उन इलाकों मेें भी शुरू किये जाने की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version