अगर बंगाल की मुख्यमंत्री अपने आप को सतता का प्रतीक मानती हैं तो उनको भी तृणमूल कांग्रेस के विधायक व सांसदों के बैंक खातों का खुलासा करना चाहिए. अगर वास्तव में मुख्यमंत्री के पास हिम्मत है तो वह ऐसा करके दिखायें.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बैंक खातों की विस्तृत जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास अपनी पार्टी के नेता, विधायक व सांसदों के बैंक खातों की जानकारी देने का साहस नहीं हैं, क्योंकि इस पार्टी के नेताओं के पास काफी मात्रा में काला धन है. इसलिए नोटबंदी के फैसले के बाद एक ही रात में कई नेता गरीब हो गये हैं. इसलिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस फैसले का विरोध कर रही हैं. उन्होंने कहा कि पिछले ढाई वर्षों में एनडीए के कार्यकाल के दौरान एक भी भ्रष्टाचार का मामला सामने नहीं आया है.