पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने राज्य व केंद्र सरकार को लिया निशाने पर, कहा सेना को राजनीति से बाहर रखें
कोलकाता : सेना को राजनीति में नहीं घसीटने की अपील करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने बंगाल और केंद्र सरकार से कहा कि सशस्त्र बलों के कामकाज को लेकर तुच्छ राजनीति ना करें. उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हम बंगाल की तृणमूल सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार से अपील […]
कोलकाता : सेना को राजनीति में नहीं घसीटने की अपील करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने बंगाल और केंद्र सरकार से कहा कि सशस्त्र बलों के कामकाज को लेकर तुच्छ राजनीति ना करें. उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हम बंगाल की तृणमूल सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार से अपील करते हैं कि सेना के कामकाज पर ओछी राजनीति ना करें. सेना को राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए. सेना देश के लिए लड़ती है. देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान की कुर्बानी देती है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट का यह भी कहना था कि अगर सेना राज्य को सूचित किए बिना जांच कर रही है तो रक्षा मंत्री को बयान देना चाहिए. लेकिन यदि सेना ने राज्य को सूचित कर जांच की है तो राज्य सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि वह इस तरह का बयान क्यों दे रही है. तृणमल और भाजपा से आग्रह है कि सेना को राजनीति में ना घसीटें.
इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री का दावा कि गृहयुद्ध की स्थिति लायी जा रही है, यह गलत है. सेना का यह वार्षिक अभ्यास है. सेना के खिलाफ बोलने से पहले मुख्यमंत्री को सजग और सतर्क होना चाहिए था. सेना कोई बंगाल की पुलिस नहीं है जिसे कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कदम उठाने पर पुरस्कृत किया जाता हो. मुख्यमंत्री के रात भर सचिवालय (नवान्न) में रहने के संबंध में उन्होंने कहा कि वहां फाइव स्टार होटलों वाली व्यवस्था है. वह आजीवन वहां रह सकती हैं.