पानी टंकी से कूद कर युवक ने दी जान

हावड़ा. पत्नी के झगड़े से तंग आकर एक व्यक्ति ने 80 फीट ऊंची पानी टंकी से कूदकर अपनी जान दे दी. यह घटना चटर्जीहाट थाना अंतर्गत पद्दोपुकुर रेलवे स्टेशन के पास हुई. मृतक की पहचान राजू सरकार(30) के रूप में हुई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2016 1:11 AM
हावड़ा. पत्नी के झगड़े से तंग आकर एक व्यक्ति ने 80 फीट ऊंची पानी टंकी से कूदकर अपनी जान दे दी. यह घटना चटर्जीहाट थाना अंतर्गत पद्दोपुकुर रेलवे स्टेशन के पास हुई. मृतक की पहचान राजू सरकार(30) के रूप में हुई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जानकारी के अनुसार, राजू सर्व मंगला कॉलोनी में रहता था. स्थानीय लोगों कहना है कि पति-पत्नी में पटरी नहीं खाती थी. लक्खी सरकार हर बात पर झगड़ा करती थी. रोज-रोज की कलह से राजू बेहद परेशान रहता था. शनिवार को भी बेटे को सैलून ले जाने के विषय पर दंपती के बीच झगड़ा हुआ.

दोपहर करीब दो बजे राजू घर से निकला और पास में स्थित एक पानी टंकी पर चढ़ गया. 80 फीट ऊंची टंकी पर राजू को चढ़ता देख स्थानीय लोग चिल्लाने लगे. सूचना पाकर उसकी पत्नी भी वहां पहुंची और राजू से नीचे उतरने का आग्रह करने लगी. आधे घंटे तक राजू टंकी पर खामोश खड़ा रहा. सभी उसे नीचे उतरने के लिए बोलते रहे, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और आखिर में कूद गया. ऊपर से वह एक बड़ा नाला में गिरा. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस उसे स्थानीय अस्पताल ले गयी. डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

पत्नी ने स्वीकार किया कि पति से उसके अक्सर झगड़े होते थे. शनिवार को भी किसी बात पर बहस हुई थी. लेकिन इस कारण वह आत्महत्या कर लेगा ऐसा कभी नहीं सोचा था. स्थानीय लोगों का कहना है कि राजू बहुत शांत स्वभाव का इनसान था. वह अपने प्रति पत्नी के व्यवहार से बेहद दुखी था, जिस कारण ऐसा आत्मघाती कदम उठाया. पुलिस अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच‍ कर रही है. खबर लिखे जाने तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई थी.

Next Article

Exit mobile version